---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: जीत के साथ पंजाब किंग्स ने मारी लंबी छलांग, टॉप 3 से बाहर हुई RCB

RCB के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब ने अब तक खेले 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी को अपने ही घर में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा, जबकि पंजाब ने 5 विकेट से सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की. वहीं, इस मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल पूरी तरह से हिल गई है.

पंजाब से मिली हार के साथ आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है और वो टॉप 3 से बाहर हो गई. दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स ने इस धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त छलांग लगाई है और टॉप 2 में वापसी कर ली है. आइए जानते हैं IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों का हाल.

---Advertisement---

पंजाब किंग्स ने मारी लंबी छलांग

आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने अब तक खेले 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. इसी के साथ पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ 10 अंकों पर बराबरी कर ली है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में थोड़ी पीछे है.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप पर अपना कब्जा जमाए रखा है. दिल्ली ने अब तक खेले 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है और उनका नेट रन रेट +0.744 है. जबकि तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है, जो इस मैच से पहले दूसरे स्थान पर थी. गुजरात ने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और उसके खाते में 8 अंक हैं.

---Advertisement---

RCB का हुआ बड़ा नुकसान

इससे पहले RCB की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद टीम को एक पायदान नीचे खिसक गई है. उसके खाते में 8 अंक हैं. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. वहीं, पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स और सातवें नंबर पर मुंबई इंडियंस है. दोनों टीमों ने 7 में से तीन मैच जीते हैं, लेकिन मुंबई का नेट रन रेट केकेआर का बेहतर है.

इसके बाद, राजस्थान रॉयल्स 8वें, सनराइजर्स हैदराबाद 9वें और आखिरी पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स विराजमान है. इन तीनों टीमों ने अब तक खेले सात मैचों में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है और उनके खाते में अभी 4-4 अंक हैं.

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

नंबरटीममैच खेलेजीतेहारेअंकनेट रन रेट (NRR)
1दिल्ली कैपिटल्स65110+0.744
2पंजाब किंग्स75210+0.308
3गुजरात टाइटंस6428+1.081
4रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7438+0.446
5लखनऊ सुपर जायंट्स7438+0.086
6कोलकाता नाइट राइडर्स7346+0.547
7मुंबई इंडियंस7346+0.239
8राजस्थान रॉयल्स7254-0.714
9सनराइजर्स हैदराबाद7254-1.217
10चेन्नई सुपर किंग्स7254-1.276

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: हार के बाद बौखलाए आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार, बल्लेबाजों को सुनाई खरी-खोटी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL PSL
क्रिकेट

IND-PAK Ceasefire: भारत-पाक सीज फायर से क्रिकेट को मिला बड़ा फायदा, अब समय पर होंगे 3 बड़े टूर्नामेंट!

भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद क्रिकेट को राहत मिली है, जिससे आईपीएल, एशिया कप और पीएसएल अब अपने तय समय पर आयोजित हो सकेंगे.

View All Shorts