---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: बारिश ने SRH की उम्मीदों पर फेरा पारी, बदल गया प्लेऑफ का पूरा गणित

IPL 2025 Points Table: SRH vs DC मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच रद्द होते ही हैदराबाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को आईपीएल 2025 का 55वां मैच बारिश के भेंट चढ़ गया. इसी के साथ बारिश ने हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 का स्कोर बनाया था.

इसके बाद बारिश शुरू हो गई और फिर हैदराबाद की पारी शुरू ही नहीं हो सकी. बारिश की वजह से रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट से से संतोष करना पड़ा. इस मैच के रद्द होते ही SRH आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को एक पॉइंट मिलने से उनकी उम्मीदें अभी भी बची हैं. आइए एक नजर डालते हैं IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों के हाल पर.

---Advertisement---

SRH का सफर हुआ खत्म

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसे बाकी बचे सभी मैच जीतने थे और दूसरी टीमों के मैचों के रिजल्ट भी उसके फेवर में आने चाहिए थे. लेकिन बारिश ने उसका सारा प्लान चौपट कर दिया. अब हैदराबाद ज्यादा से ज्यादा 13 पॉइंट्स ही बना सकती है.

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच रद्द होना किसी राहत से कम नहीं रहा. जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की थी, उसे देखकर लगता है कि बारिश ने उन्हें बचा लिया. एक पॉइंट मिलने से अब दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. अभी दिल्ली के 11 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ 13 अंक हैं और नेट रन रेट +0.362 है. अब दिल्ली 19 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है.

---Advertisement---

प्लेऑफ की रेस हुई और भी दिलचस्प

दिल्ली और हैदराबाद का मैच रद्द होने के बाद प्लेऑफ की रेस और भी दिलचस्प हो गई है. दिल्ली, पंजाब और कोलकाता इन तीनों टीमों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है. पहले दिल्ली 20 पॉइंट्स तक पहुंच सकती थी, लेकिन अब उसकी मैक्स लिमिट 19 पर आ गई है. वहीं पंजाब 21 पॉइंट्स तक जा सकता है.

8 मई को दिल्ली और पंजाब आमने-सामने होंगे. अगर दिल्ली वो मैच जीतती है और फिर दोनों टीमें अपने-अपने बाकी मैच भी जीत लेती हैं, तो दोनों के 19-19 पॉइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में नेट रन रेट तय करेगा कौन आगे जाएगा. अभी भी 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और पांच के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. RCB 16 पॉइंट्स के बाद भी अभी क्वालिफाई नहीं कर पाई है. यानी अभी भी प्लेऑफ की जंग जारी है.

IPL 2025 का पॉइंट्स टेबल

नंबरटीममैचजीतहारपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1183016+0.482
2पंजाब किंग्स1173115+0.376
3मुंबई इंडियंस1174014+1.274
4गुजरात टाइटंस1073014+0.867
5दिल्ली कैपिटल्स1164113+0.362
6कोलकाता नाइट राइडर्स1155111+0.249
7लखनऊ सुपर जायंट्स1156010-0.469
8सनराइजर्स हैदराबाद113717-1.192
9राजस्थान रॉयल्स123906-0.718
10चेन्नई सुपर किंग्स112904-1.117

ये भी पढ़ें- SRH vs DC: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

RCB
क्रिकेट

IPL 2025: प्लेऑफ की जंग के बीच RCB के लिए आई बुरी खबर, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को RCB को बड़ा झटका देते हुए उसकी एक याचिका खारिज कर दी है, जिसमें ट्रेविस हेड को लेकर बने उबर मोटो के विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की गई थी.

View All Shorts