IPL 2025: सीजफायर के बाद पोंटिंग का बड़ा फैसला, विदेशी खिलाड़ी भी रुके- पंजाब को मिली राहत
IPL 2025: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 से पहले बड़ी राहत मिली है, कोच रिकी पोंटिंग और विदेशी खिलाड़ी भारत में ही रुके हैं. सीजफायर के बाद टीम फुल स्ट्रेंथ में प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ सकती है.

आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने की कगार पर है और इसी बीच पंजाब किंग्स को बड़ी राहत मिली है. टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भारत में ही बने हुए हैं और अपने-अपने देश नहीं लौटे हैं. इससे टीम को आगामी मुकाबलों में पूरा स्क्वॉड उपलब्ध रहेगा और प्लेऑफ की दौड़ में उनकी स्थिति मजबूत हो सकती है. दिलचस्प बात यह है कि रिकी पोंटिंग पहले ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके थे और फ्लाइट में भी बैठ गए थे. लेकिन जैसे ही उन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत फ्लाइट से उतरने का फैसला लिया.
इसके बाद उन्होंने टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ियों से भी बात की और उन्हें देश छोड़ने से रोक दिया. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्को यानसन पहले ही भारत से रवाना हो चुके थे, लेकिन वह भी दुबई में ही रुके हुए हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं.
Coach Saab on a mission!!! 🦁❤️🧿#Punter #PunjabKings #IPL #Punjab @RickyPonting @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/ZflKxIXeSM
— Kunal S (@folkindesi) May 11, 2025
भारत-पाक तनाव के कारण रुका था आईपीएल
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और पंजाब सीमा पर ड्रोन हमलों के कारण आईपीएल को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. उस वक्त पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था, जिसे बीच में ही रद्द करना पड़ा. खिलाड़ियों को सड़क मार्ग से जालंधर लाया गया और फिर वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचाया गया.
पोंटिंग ने खिलाड़ियों को किया मनाया
पंजाब किंग्स की टीम में इस समय चार प्रमुख विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं- मार्कस स्टोइनिस, एरॉन हार्डी, जॉश इंग्लिस और जेवियर बार्टलेट. टीम से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, विदेशी खिलाड़ी ऐसे हालात के आदि नहीं होते और उनका घबराना स्वाभाविक था. कई खिलाड़ी तत्काल अपने देश लौटना चाहते थे, लेकिन पोंटिंग ने उन्हें समझा-बुझाकर रुकने के लिए राजी कर लिया.
टीम के सीईओ ने क्या कहा?
टीम के सीईओ सतीश मेनन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह रिकी पोंटिंग के व्यक्तित्व को दर्शाता है. उनके जैसा कोई और ऐसा निर्णय नहीं ले सकता था.” आईपीएल के फिर से शुरू होने की संभावित तारीख 16 मई बताई जा रही है. ऐसे में पंजाब किंग्स को जबरदस्त फायदा मिल सकता है क्योंकि उनकी पूरी टीम उपलब्ध रहेगी. 2014 के बाद यह पहली बार हो सकता है जब पंजाब की टीम प्लेऑफ में जगह बनाए.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बीच सीजन ये खिलाड़ी बनने वाला था RCB का कप्तान, अब लगेगा झटका? जानें वजह