---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: ‘सुरक्षित रहना मेरी जिम्मेदारी थी’, धर्मशाला में ब्लैकआउट के बाद प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी

धर्मशाला में आईपीएल मैच के दौरान ब्लैकआउट और सुरक्षा कारणों से मैच रद्द होने के बाद प्रीति जिंटा ने दर्शकों का संयम बनाए रखने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उस वक्त सबकी सुरक्षा उनकी प्राथमिकता थी और सभी ने मिलकर स्थिति को संभालने में मदद की.

IPL Match

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद आईपीएल 2025 के कई मुकाबले स्थगित कर दिए गए हैं. इसी क्रम में धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच अचानक तब रोक दिया गया, जब स्टेडियम की फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गईं. शुरुआत में इसे तकनीकी खराबी माना गया, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से पूरे स्टेडियम को खाली करवाया गया.

मैच के दौरान पंजाब किंग्स 10.1 ओवर में 122 रन पर 1 विकेट के स्कोर पर खेल रही थी, जब अचानक स्टेडियम में अंधेरा छा गया. स्टेडियम में करीब 80 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं, यानी लगभग 18,000 दर्शक मौजूद थे. उस स्थिति में भीड़ को शांत बनाए रखना एक चुनौती था, जिसे बखूबी संभाला गया.

---Advertisement---

प्रीति जिंटा ने फैंस का किया धन्यवाद

इसी घटना के कुछ दिन बाद, पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उन सभी दर्शकों का धन्यवाद किया जो संकट की घड़ी में संयम बनाए रखे. प्रीति ने लिखा, “धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों का दिल से धन्यवाद, आपने घबराहट नहीं दिखाई और किसी भगदड़ की स्थिति नहीं बनने दी. मुझे खेद है कि मैं उस समय तस्वीरें खिंचवाने से मना कर रही थी, लेकिन उस पल सबसे जरूरी बात सभी की सुरक्षा थी. यह मेरी जिम्मेदारी थी कि सभी सुरक्षित रहें. आप सभी रॉकस्टार हैं!”

---Advertisement---

प्रीति जिंटा के दर्शकों को शांतिपूर्वक बाहर निकलने के लिए कहने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में उन सभी अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद की.

रेल मंत्रालय का भी किया धन्यवाद

उन्होंने लिखा, “भारतीय रेल मंत्रालय और माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का धन्यवाद, जिन्होंने दोनों टीमों और स्टाफ को सुरक्षित और आरामदायक तरीके से धर्मशाला से निकालने में मदद की. साथ ही बीसीसीआई सचिव, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन और हमारी ऑपरेशंस टीम को भी धन्यवाद जिन्होंने यह पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की.”

खिलाड़ियों को ट्रेन से भेजा गया था दिल्ली

इस दौरान दोनों टीमों – पंजाब और दिल्ली- के खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षा के कड़े इंतजामों के तहत धर्मशाला से होशियारपुर होते हुए जालंधर रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां से उन्हें विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली भेजा गया. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए धर्मशाला, कांगड़ा और चंडीगढ़ के एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिससे किसी संभावित हमले से बचा जा सके.

कब शुरू होगा आईपीएल?

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक रविवार को होगी, जिसमें आईपीएल की दोबारा शुरुआत के लिए नया शेड्यूल तय किया जाएगा. सीजफायर की घोषणा के बाद टूर्नामेंट को गुरुवार या शुक्रवार से फिर से शुरू किए जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इतने दिन बाद फिर से शुरू होंगे मैच? BCCI कर रही इस चीज का इंतजार, जानिए 5 बड़े अपडेट

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.