IPL 2025: लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शानदार शुरुआत मिली है. रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद रयान रिकल्टन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 25 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया. रिकल्टन के आउट होने के बाद विल जैक्स मुंबई की पारी को उसी अंदाज में आगे बढ़ा रहे थे कि तभी प्रिंस यादव बीच में आ गए. LSG के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने सटीक यॉर्कर डाल विल जैक्स की पारी को खत्म किया.
विल जैक्स को प्रिंस ने चौंकाया
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विल जैक्स लखनऊ के खिलाफ ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. तेज गेंदबाज प्रिंस यादव की यॉर्कर गेंद को वो बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और गेंद सीधा स्टंप्स में जाकर लगी. ऐसी सटीक यॉर्कर फेंकना हर गेंदबाज का सपना होता है. जैक्स ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 29 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा.
⚡⚡PRINCE PRINCE PRINCE⚡ 💥
— Pintu Dera (@pintudera_) April 27, 2025
💥WHAT A BALL Young man Paisa vasool yorker 🎯🎉
🛑Will Jacks Sent Pavilion only 29 Score just 21 balls #MIvsLSG #LSGvsMI MAYANK YADAV l Suryakumar l ROHIT pic.twitter.com/CYoDpBZmZM
दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स दोनों के लिए ही ये मुकाबला बहुत अहम है. प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल दोनों टीमों के पास बराबर के अंक हैं. दोनों ही टीमों ने 9 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं और 10 अकं हैं. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो टीम सीधे टॉप 4 में जगह बना लेगी. दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 3 मैच जीतने होंगे.
THE BEST T20 BATTER CURRENTLY IN THE WORLD – SKY 🇮🇳 pic.twitter.com/pDJvkcOWJw
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 27, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 19 हजार बच्चों को फ्री में मैच दिखा रही MI, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ