---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकता है ये 23 साल का खिलाड़ी, इस रिकॉर्ड पर है नजर

IPL 2025: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले में एक 23 साल के बल्लेबाज के पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. वह इस रिकॉर्ड से सिर्फ 71 रन दूर है.

Priyansh Arya
Priyansh Arya

IPL 2025, PBKS vs DC: आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला आज यानी 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. श्रेयस अय्यर की टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर पॉइंटस टेबल में टॉप पर पहुंचने पर होगी.

जबकि प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम अपना सम्मान बचाने मैदान पर उतरेगी. वहीं, यह मैच पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाला है. 23 साल के इस खिलाड़ी के पास महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है.

---Advertisement---

सचिन के रिकॉर्ड पर 23 साल के बल्लेबाज की नजर

पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्या आज के मैच में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. 23 साल के इस बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 71 रनों की जरूरत है. अगर वो ऐसा कर लेते हैं, तो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

सचिन ने अपने पहले 31 टी20 मैचों में 1000 रन बनाए थे. इस तरह प्रियांश भारत की ओर से संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत के लिए सबसे तेज 1000 टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड देवदत्त पडिक्कल के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 25 मैचों में ये कारनामा किया था.

---Advertisement---

प्रियांश आर्या का शानदार करियर

प्रियांश आर्या ने अब तक 30 टी20 मैचों में 929 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 32.03 और स्ट्राइक रेट 174.95 का रहा है. दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर सुर्खियों में आए इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 356 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वह इस सीजन में पंजाब की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केवल 39 गेंदों में शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा था.

टॉप पर पहुंच सकती है पंजाब की टीम

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और 11 साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुई है. पंजाब की टीम ने इस सीजन खेले 12 में से 8 मैच जीते हैं और 17 अंकों के साथ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.

गुजरात टाइटंस अभी भी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. टीम 13 मैचों में 18 अंकों के साथ टीम पहले स्थान पर काबिज है. लेकिन आज पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराकर GT से नंबर-1 का ताज छीन सकती है. अगर पंजाब की टीम यह मैच जीतने में सफल रहती है तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप भी पहुंच सकती है.

ये भी पढ़ें- कौन बनेगा नया कप्तान? इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, जानें कब और कहां देखें LIVE

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.