---Advertisement---

क्रिकेट

IPL करियर के चौथे मैच में शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्या के लिए भविष्यवाणी, टीम इंडिया में होने वाली है एंट्री!

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से पंजाब किंग्स को हारी बाज़ी जिताने वाले प्रियांश आर्या को लेकर बड़ी भविष्यवाणी हो गई है. भविष्यवाणी है कि वो टीम इंडिया के लिए ज़रूर खेलेंगे और लंबा खेलेंगे. 24 साल के प्रियांश आर्या ने आईपीएल में मंगलवार को अपने पहला शतक ठोकते हुए तहलका मचा दिया था. पढ़ें पूरी खबर …

Priyansh Arya
Priyansh Arya

IPL ने वर्ल्ड क्रिकेट को बड़ी बड़े सितारे दिए हैं. 2025 में खेला जा रहा आईपीएल का सीज़न-18 भी ऐसी ही उम्मीदों को परवान चढ़ा रहा है. वैसे तो सीज़न में अब तक खेले गए 22 मैच में कई युवाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है. लेकिन जिस तरह से पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या का बल्ला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गरजा, वो एक नई मिसाल बन गए हैं. हैरानी नहीं कि फैंस के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज भी उनके मुरीद बन गए हैं.

प्रियांश के शतक से कायल सिद्धू

सीएसके के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनकी लय ऐसी थी कि पथिराना, जडेजा और अश्विन जैसे दिग्गज भी मैच में गेंदबाज़ी करते हुए असहज दिखाई दिए. अपनी तूफानी शतकीय पारी में सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोकने के बाद प्रियांश ने 42 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जमाए. जिसके बाद पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने बाकायदा एक वीडियो बनाते हुए प्रियांश की पारी की तारीफ की. सिद्धू ने दावा किया कि प्रियांश लंबी रेस से घोड़े बनेंगे.

---Advertisement---

जल्द टीम इंडिया के लिए खेलेंगे प्रियांश

कमाल की बात ये है कि 24 साल के प्रियांश का ये पहला आईपीएल सीज़न है. इससे पिछले सीज़न्स में उन्हें अपने लिए आईपीएल ऑक्शन में खरीदार तक नहीं मिला था. लेकिन मैच में तूफानी पारी खेलते ही अब प्रियांश फैंस के साथ दिग्गजों के भी फेवरेट बन गए हैं. सिद्धू ने प्रियांश के लिए कहा कि, ‘प्रियांश आर्य, वो ज़रूर भारत के लिए खेलेंगे और लंबे वक्त तक खेलेंगे. सचिन के बाद वो दूसरे बल्लेबाज हैं जो चमत्कार हैं.

उन्होंने जिन परिस्थितियों में 42 गेंदों में शतक बनाया और कैसे गेंदबाज़ों के सामने बनाया वो देखिए. लगभग 250 की स्ट्राइक रेट, जहां सभी आउट हो गए वहां प्रियांश ने हारी बाज़ी को पंजाब की झोली में डाल दिया.’

---Advertisement---

गौरतलब है कि प्रियांश ने इस तूफानी शतक के साथ ही आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं. अब प्रियांश आईपीएल में शतक बनाने वाले 12वें अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वो पहली बार पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक मैच में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ते हुए गदर मचा दिया था. प्रियांश का ये शतक आईपीएल इतिहास का भी चौथा सबसे तेज शतक है. इस मामले में उन्होंने विराट और रोहित जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- T-20 क्रिकेट में संजू सैमसन बनाएंगे नया कीर्तिमान, रोहित-विराट की खास क्लब में होगी एंट्री!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट्स हुआ मजेदार, प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज

IPL 2025: दिल्ली ने एक बार फिर से इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के बाद दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमों के बीच होगी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग.

View All Shorts