IPL ने वर्ल्ड क्रिकेट को बड़ी बड़े सितारे दिए हैं. 2025 में खेला जा रहा आईपीएल का सीज़न-18 भी ऐसी ही उम्मीदों को परवान चढ़ा रहा है. वैसे तो सीज़न में अब तक खेले गए 22 मैच में कई युवाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है. लेकिन जिस तरह से पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या का बल्ला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गरजा, वो एक नई मिसाल बन गए हैं. हैरानी नहीं कि फैंस के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज भी उनके मुरीद बन गए हैं.
प्रियांश के शतक से कायल सिद्धू
सीएसके के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनकी लय ऐसी थी कि पथिराना, जडेजा और अश्विन जैसे दिग्गज भी मैच में गेंदबाज़ी करते हुए असहज दिखाई दिए. अपनी तूफानी शतकीय पारी में सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोकने के बाद प्रियांश ने 42 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जमाए. जिसके बाद पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने बाकायदा एक वीडियो बनाते हुए प्रियांश की पारी की तारीफ की. सिद्धू ने दावा किया कि प्रियांश लंबी रेस से घोड़े बनेंगे.

जल्द टीम इंडिया के लिए खेलेंगे प्रियांश
कमाल की बात ये है कि 24 साल के प्रियांश का ये पहला आईपीएल सीज़न है. इससे पिछले सीज़न्स में उन्हें अपने लिए आईपीएल ऑक्शन में खरीदार तक नहीं मिला था. लेकिन मैच में तूफानी पारी खेलते ही अब प्रियांश फैंस के साथ दिग्गजों के भी फेवरेट बन गए हैं. सिद्धू ने प्रियांश के लिए कहा कि, ‘प्रियांश आर्य, वो ज़रूर भारत के लिए खेलेंगे और लंबे वक्त तक खेलेंगे. सचिन के बाद वो दूसरे बल्लेबाज हैं जो चमत्कार हैं.
उन्होंने जिन परिस्थितियों में 42 गेंदों में शतक बनाया और कैसे गेंदबाज़ों के सामने बनाया वो देखिए. लगभग 250 की स्ट्राइक रेट, जहां सभी आउट हो गए वहां प्रियांश ने हारी बाज़ी को पंजाब की झोली में डाल दिया.’
He will play for India 🇮🇳 ….. @PunjabKingsIPL @realpreityzinta @RickyPonting pic.twitter.com/xPPdafgSeU
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 8, 2025
गौरतलब है कि प्रियांश ने इस तूफानी शतक के साथ ही आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं. अब प्रियांश आईपीएल में शतक बनाने वाले 12वें अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वो पहली बार पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक मैच में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ते हुए गदर मचा दिया था. प्रियांश का ये शतक आईपीएल इतिहास का भी चौथा सबसे तेज शतक है. इस मामले में उन्होंने विराट और रोहित जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- T-20 क्रिकेट में संजू सैमसन बनाएंगे नया कीर्तिमान, रोहित-विराट की खास क्लब में होगी एंट्री!