IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल खिताब जीतने का सपना साकार कर लिया है. मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया. इससे पहले आरसीबी साल 2008, 2011 और 2019 में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के ऊपर करोड़ों की बारिश हुई है. पंजाब के साथ साथ गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमों को भी बारी इनामी राशि मिली है.
🏆 20 CRORE PRIZE MONEY FOR RCB – IPL 2025 CHAMPIONS 🏆
Royal Challengers Bangalore lift their maiden IPL trophy and take home 20 crore in prize money.
A historic win for the franchise.#RCB #IPL2025 #RCBChampion #ViratKohli #PlayBold pic.twitter.com/WizcXkOBfx---Advertisement---— Thapal_Petti (@thapalpetti) June 3, 2025
पंजाब किंग्स को कितनी प्राइज मनी मिली?
आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों को प्राइज मनी दी जाती है. पंजाब किंग्स की टीम 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन अंत में चूक गए. फाइनल में पहुंचकर खिताब जीतने से चूक गई पंजाब को रनरअप रहने के लिए 12.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
IPL 2025 में किसे क्या मिलेगा? देखिये IPL का PRIZE MONEY कार्ड #IPLPrizeMoney | IPL 2025 | IPL | Prize Money pic.twitter.com/19kHrHHR48
---Advertisement---— News24 (@news24tvchannel) June 2, 2025
GT और MI भी हुए मालामाल
गुजरात टाइटंस इस सीजन चौथे पायदान पर रही तो वहीं मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट तीसरे पायदान पर खत्म किया. ऐसे में इन दोनों टीमों को भी प्राइज मनी दी गई है. मुंबई को इनाम के रूप में 7 करोड़ रुपये मिले हैं तो वहीं गुजरात टाइटंस को 6.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई है. इनके अलावा अगर आरसीबी की बात करें तो खिताब जीतने के बाद टीम को 20 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर दिए गए हैं.
फाइनल में आरसीबी ने मारी बाजी
इस सीजन का फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली और सभी बल्लेबाजों ने छोटे मगर अहम योगदान दिए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब दबाव में बिखरती हुई दिखी. 20 ओवरों में टीम 184 रन ही बना पाई. इसी के साथ आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का अपना पहला खिताब जीत लिया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 Final: पहली बार चैंपियन बनी RCB, बरसे करोड़ों रुपये- जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड