---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स की बढ़ी टेंशन, नंबर-1 ऑलराउंडर देरी से करेगा टीम जॉइन, जानें वजह

IPL 2025: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अज़मातुल्लाह उमरज़ई कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से देरी से पंजाब किंग्स (PBKS) टीम में शामिल होंगे. पंजाब फ्रेंचाइजी ने इस स्टार खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. नए सीजन के लिए सभी टीमें अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी है. लगभग सभी खिलाड़ी अपने-अपने टीम से जुड़े चुके हैं.

लेकिन अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अज़मातुल्लाह उमरज़ई का अभी पंजाब किंग्स (PBKS) टीम में शामिल होना बाकी है. उमरज़ई कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से देरी से टीम से जुड़ेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज़मातुल्लाह उमरज़ई पंजाब किंग्स के ओपनिंग मैच से चार दिन पहले भारत पहुंचेंगे.

---Advertisement---

कब तक टीम में शामिल होंगे उमरज़ई?

पंजाब की टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. हेड कोच रिकी पोंटिंग, कप्तान श्रेयस अय्यर और फिनिशर शशांक सिंह पहले ही टीम से जुड़ चुके हैं. पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी भी सोमवार से कैंप में पहुंच रहे हैं, लेकिन अज़मातुल्लाह उमरज़ई टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से 4 दिन पहले टीम में शामिल होंगे.

इंडिया टुडे के मुताबिक, जहां पंजाब किंग्स के ज्यादातर खिलाड़ी 17 मार्च से टीम से जुड़ने लगे थे, वहीं उमरज़ई के 21 मार्च को टीम के साथ आने की उम्मीद है. पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी.

---Advertisement---

ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का जीता था खिताब

गौरतलब है कि अज़मातुल्लाह उमरज़ई शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी बने थे. पंजाब फ्रेंचाइजी ने इस स्टार खिलाड़ी को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था.

उमरज़ई की लेट एंट्री से होगा नुकसान?

हालांकि, फिलहाल पंजाब किंग्स को उमरज़ई की देर से एंट्री से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. टीम के पास मार्को जेनसन जैसा शानदार ऑलराउंडर मौजूद है, जो हाल ही में खत्म हुए SA20 में जबरदस्त फॉर्म में थे. जेनसन ने इस टूर्नामेंट के तीन सीजन में से दो बार खिताब जीता है.

इसके अलावा, टीम में ग्लेन मैक्सवेल भी हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाने में माहिर हैं और पहले भी इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में, पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह बैलेंस नजर आ रही है.

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? इंग्लैंड दौरे से पहले गांगुली ने दिया बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.