IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा खुलासा, पंजाब किंग्स के लिए इस भूमिका में आएंगे नजर
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स (PBKS) की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. नए सीजन के शुरू होने से पहले श्रेयस ने अपनी बैटिंग पोजिशन का खुलासा कर दिया है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के बीच ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. वहीं, आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार नई जर्सी में नजर आएंगे.
इस सीजन में वह पंजाब किंग्स (PBKS) की कमान संभाल रहे हैं. आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर ने अपनी रणनीति को लेकर खुलकर बातचीत की और अपनी बैटिंग पोजिशन का खुलासा कर दिया है.
नंबर 3 पर खेलेंगे श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स ने अभी तक अपने ओपनिंग बैटिंग कॉम्बिनेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी बैटिंग पोजिशन कन्फर्म कर दी है. श्रेयस ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में कहा, ” हम सभी जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा है और अगर मुझे टी20 में किसी पोजिशन पर खुद को सेट करना है, तो वो नंबर 3 होगी.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरी तरह से इसी पर फोकस कर रहा हूं. यह नहीं कह सकता कि हम अभी इस पर चर्चा कर रहे हैं या योजना बना रहे हैं कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा. इस बार मेरी भूमिका बिल्कुल साफ है और मैं उसी पोजिशन पर खेलने के लिए तैयार हूं. बस कोच की मंजूरी मिल जाए.”
बता दें कि, श्रेयस को इस पोजिशन पर खेलने का अच्छा अनुभव है, लेकिन 2022 के बाद से उन्होंने ज्यादातर मैच चौथे या उससे नीचे खेले हैं. पिछले सीजन में 14 में से 10 पारियां चौथे नंबर पर आई थीं. लेकिन इस बार वो पूरी तरह क्लियर हैं कि वो नंबर 3 पर ही खेलेंगे.
टीम में है पावरफुल मिडल ऑर्डर
श्रेयस के बाद PBKS की बैटिंग लाइनअप भी दमदार नजर आ रही है. फिलहाल, प्रभसिमरन सिंह को ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि उनके जोड़ीदार के रूप में जोश इंगलिस या मार्कस स्टोइनिस में से किसी एक को चुना जा सकता है.
नेहल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्यांशु शेडगे और ग्लेन मैक्सवेल जैसे आक्रामक खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे. पंजाब किंग्स 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशाल विजय कुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: फैंस के लिए बड़ा तोहफा, अब सिर्फ एक नहीं, हर ग्राउंड पर होगी ओपनिंग सेरेमनी!