IPL 2025: अंडर-19 विश्व कप 2018 जीतने के बाद पृथ्वी शॉ बहुत बड़ा नाम बन गए थे. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिला. शॉ अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और विवादों के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए. फिलहाल शॉ खराब फिटनेस और विवादों में बने रहने के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शॉ अनसोल्ड चले गए थे. इस बीच पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी ने पृथ्वी शॉ को कमबैक करने का तरीका बताया है.
Prithivi Shaw in List A cricket:
– 57.5 Average. 😲
– 126.85 Strike Rate. 🤯pic.twitter.com/vY2okAF5KS---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 3, 2024
पृथ्वी शॉ को नहीं मिली पहचान
पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में जब युवा खिलाड़ियों की बात तो उसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के साथ ही साथ पृथ्वी शॉ का भी जिक्र किया. शॉ की जमकर तारीफ करते हुए शशांक ने कहा कि, ‘पृथ्वी शॉ को पहचान नहीं मिली. अगर वो अपने बेसिक्स पर लौट जाएं तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं. मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब वो 13 साल के थे. मैंने उनके साथ मुंबई में क्लब क्रिकेट खेली है. अगर आप मुझसे पूछें कि शॉ के साथ क्या गलत हुआ तो बताना चाहूंगा कि उनके साथ कुछ चीजें अलग हैं.’
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी ने ली पाकिस्तानी खिलाड़ी की जान, बीच मैदान हुआ निधन
शशांक सिंह ने शॉ का बड़ी अहम सलाह
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हाल में ही डीवाई पाटिल टी20 लीग में रूट मोबाइल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे. शशांक सिंह ने पृथ्वी को कमबैक करने की सलाह देते हुए पॉडकास्ट में कहा कि, ‘पृथ्वी शॉ को अपने काम करने के तरीके में बदलाव की जरूरत है. वह रात में 11 के बजाय 10 बजे सो जाएं और अपनी डाइट में सुधार करें. अगर वो इसे मान सकते हो, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी चीज हो सकती है. हो सकता है कि पृथ्वी शॉ ने बदलाव कर भी लिए हो. उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं. उनके पास 10 सबसे बेहतर लोग सलाह देने के लिए हैं.’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा पर होगा बड़ा फैसला! कौन बनेगा कप्तान?