IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 8 विकेट सा हार झेलनी पड़ी. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से इस सीजन में फ्लॉप रहे तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. पंजाब की टीम ने महज 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के खत्म होने के पंजाब किंग्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ऋषभ पंत के मजे ले लिए. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि पोस्ट में क्या है खास.
Writing off another win! ✍️ pic.twitter.com/jTIh4K5ZAv
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
PBKS का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
पंजाब किंग्स की तरफ से एक पोस्ट किया गया है जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर को कास्ट किया गया है. इसमें लिखा है “टेंशन तो ऑक्शन में ही खत्म हो गई थी.” दरअसल, ऋषभ पंत ने मेगा ऑक्शन के बाद दिए एक इंटरव्यू में पंजाब किंग्स को लेकर कहा था कि उन्हें सबसे ज्यादा ये टेंशन थी कि पंजाब की टीम उनको ना खरीद ले. मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पास ही सबसे ज्यादा पैसे थे और वो किसी भी खिलाड़ी को खरीदने का दम रखते थे.
𝐓𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧 toh auction mein hi khatam ho gayi thi! 😉 pic.twitter.com/TnWcg5MxdM
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
पंजाब की लगातार दूसरी जीत
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम शानदार लय में नजर आ रही है. टीम कप्तान के साथ साथ बाकी खिलाड़ी भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस सीजन में उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहली जीत दर्ज की और इसके बाद लखनऊ को उसी के घर में हराकर दूसरी.
Satisf-𝐈𝐘𝐄𝐑 OP 🔥 pic.twitter.com/CQOPeB2V6X
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
कप्तान अय्यर पिछले साल के ट्रॉफी विजेता कप्तान हैं लेकिन केकेआर ने उनको रिटेन नहीं किया. मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीद कप्तान बनाया. कप्तानी के साथ साथ अय्यर बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं और 2 मैचों में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा को ही बनना चाहिए कप्तान, विश्व कप विजेता कप्तान का बड़ा बयान