IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस बार सभी टीमें नए रंग रूप में दिख रही हैं क्योंकि सभी टीमों में नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. सीएसके की तरफ से धोनी को इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. फैंस उनको एक बार फिर से बल्ले से धूम मचाते हुए देखना चाहते हैं. हर तरफ उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. इसी बीच पंजाब किंग्स के एक स्टार खिलाड़ी ने एक पॉडकास्ट में धोनी की तारीफ करते उन्हें लीजेंड बताया. आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये स्टार खिलाड़ी और उन्होंने क्या कहा.
शशांक सिंह बने धोनी के फैन
पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से धमाल मचाने वाले शशांक सिंह ने धोनी के बारे में कई बड़ी बातें कही है. उन्होंने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘वो दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर हैं और लीजेंड हैं. जब मैं उनसे मिला था, उन्हें मेरा नाम पता था और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. धोनी जैसे लीजेंड को मेरा नाम पता हो ये एक बहुत बड़ी बात है. उन्होंने मुझे कुछ सलाह भी दी जिनसे मुझे काफी मदद भी मिली.’
Shashank Singh said "MS Dhoni is the Best Finisher in the World, he is a Legend. When I meet him, he knows my name & that is very big thing for me because Legend like Mahi bhai knows me is big thing and he gave me some advice & that helped me a lot". [Shubhankar Mishra YT] pic.twitter.com/UF5SIAvHlX
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2025
पंजाब ने शशांक को किया रिटेन
आईपीएल 2024 में शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टीम के लिए 14 मुकाबले खेलते हुए फिनिशर की भूमिका निभाई थी. इस दौरान 44.25 की बेहतरीन औसत से उन्होंने 354 रन बनाए और उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले. इसी के चलते फ्रेंचाइजी ने नए सीजन के लिए 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला लिया.
अनकैप्ड खिलाड़ी बने धोनी
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सब कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं लेकिन उन्हें इस बार टीम ने उनको अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है. उन्हें 4 करोड़ रुपये के प्राइस पर रिटेन किया गया है. पिछले सीजन में धोनी केवल आखिरी मैचों में बल्लेबाजी करने के लिए उतरते थे. सीएसके की तरफ से इस बार रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और धोनी को रिटेन किया गया है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: फ्री में कैसे ले पाएंगे आईपीएल का मजा? जियो के नए ऑफर ने फैंस के चेहरों पर बिखेरी खुशी