IPL 2025 Qualifier-1: बिना खेले ही फाइनल में पहुंचेगी पंजाब किंग्स? RCB की बढ़ी टेंशन, जानें वजह
IPL 2025: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 29 मई को मुल्लांपुर स्टेडियम में क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जाना है. अगर यह मैच नहीं हो पाता है तो पंजाब की टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा और आरसीबी को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलना पड़ेगा.

IPL 2025 Qualifier-1: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो गई हैं. पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है. अब 29 मई को न्यू चंडीगड़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स और RCB के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा.
वहीं, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा. क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ेगी. ऐसे में अब सवाल उठता है कि अगर क्वालीफायर-1 बारिश के कारण रद्द हो जाए या किसी भी वजह से पूरा ना हो पाए, तो क्या होगा? आइए जानते हैं.
क्वालीफायर-1 रद्द हुआ तो पंजाब किंग्स फाइनल में
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होने वाले क्वालीफायर-1 मुकाबले में बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में RCB की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, अगर क्वालीफायर-1 बारिश या किसी अन्य कारणों से रद्द हो जाता है और टॉस तक नहीं हो पाया या फिर मैच शुरू ही नहीं हो सका, तो उस हालत में IPL के नियमों के अनुसार, जो टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर होगी, वही सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
यानी पंजाब किंग्स बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की करने लिए क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ेगी. 1 जून को दूसरा क्वालीफायर होगा और इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया
इस बार BCCI ने क्वालीफायर और फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, यानी अगर मैच रद्द हुआ तो अगले दिन नहीं खेला जाएगा. हालांकि, 2 घंटे का एक्स्ट्रा टाइम जरूर दिया गया है, ताकि किसी तरह मैच करवाया जा सके. लेकिन अगर फिर भी मैच नहीं हो पाया तो फिर सीधा पॉइंट्स टेबल देखा जाएगा और टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल जीत जाएगी.
ये भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, इन 4 गेंदबाजों को हुआ फायदा, गिल का जलवा बरकरार