IPL 2025: क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस से टकराने के लिए पंजाब ने अपनी फुल फोर्स प्लेइंग 11 तैयार कर ली है. ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह पर रहेगी, जिन्होंने इस सीजन पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई है. मिडिल ऑर्डर में जोश इंग्लिश, श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा पर बड़ा रोल रहेगा. फिनिशिंग की जिम्मेदारी शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस और अजमतुल्ला उमरजई संभाल सकते हैं.
गेंदबाजी में स्पिन की कमान हरप्रीत बरार के हाथ में होगी, जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी काइल जैमीसन और अदीप सिंह के पास रहेगी. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर विजय कुमार वैशाख की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है. स्टोइनिस और उमरजई जैसे ऑलराउंडर्स के होने से टीम के पास 6 बॉलिंग ऑप्शन और नंबर 9 तक बैटिंग गहराई है. लीग स्टेज में टॉप पर रही पंजाब की टीम ने मुंबई के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड दिखाया है. ऐसे में अगर पंजाब दमदार प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरती है, तो फाइनल में जगह पक्की हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- PBKS vs MI: क्वालिफायर 2 की पिच देखकर टेंशन में आई ये टीम, जानें गेंद या बैट किसका होगा जलवा?