IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मुकाबले को एकतरफा कर दिया. 53 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 93 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. उनकी इस पारी के दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री कर दी है. फिलहाल इस लिस्ट में निकोलस पूरन टॉप पर बने हुए हैं. राहुल के नाम इस सीजन अब 3 मैचों में अब 185 रन हो चुके हैं और वो लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. आगामी मैचों में भी अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से रहता है तो जल्द ही वो टॉप 3 में नजर आ सकते हैं.
आरसीबी और दिल्ली के बीच मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अभी बी नूर अहमद इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. साई किशोर 10 विकटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़िए- ISL vs LAH Dream Team: शादाब खान और शाहीन अफरीदी में होगी भिड़ंत, जानें किन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव