IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन में पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस मजेदार तरीके से आगे बढ़ रही है. किसी भी खिलाड़ी के लिए इस रेस में आगे बने रहना आसान नहीं है. हर मै के बाद इस लिस्ट में बदलाव हो रहे हैं. गुजरात टाइटंस की राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद भी इसके समीकरणों में बड़ा बदलाव हुआ है.
पर्पल कैप की लिस्ट में गुजरात के दो गेंदबाज टॉप 5 में शामिल हो चुके हैं. इसमें नई एंट्री साई किशोर की हुई है. लगातार शानदार गेंदबाजी करते हुए उनके नाम अब 5 मैचों में 10 विकेट हो गए हैं और वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनके बाद मोहम्मद सिराज का नाम है और उन्होंने भी 10 विकेट झटके हैं.
बल्लेबाजों की ऑरेंज कैप की बात करें तो इसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स के निकोलस पूरन हैं. उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 72 की औसत से 288 रन बनाए हैं. उनके बाद अब इस लिस्ट में मिचेल मार्श को पीछे छोड़ते हुए साई सुदर्शन ने जगह बनाई है. तीसरे नंबर पर मार्श हैं और चौथे नंबर पर बटलर बने हुए हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें..
ये भी पढ़िए- IPL 2025: DC के खिलाफ आग उगलेगा Virat Kohli का बल्ला! आंकड़े दे रहे साफ गवाही