IPL 2025: आईपीएल में हर साल भारतीय युवा खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते हुए नजर आते हैं. इस बार राजस्थान की तरफ से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है. उन्होंने डेब्यू मैच में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर पारी की शुरुआत की थी. इस पारी में उन्होंने इंटरनेशनल स्तर के गेंदबाजों की गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया. उन्होंने 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया.
पाकिस्तान ने खड़े किए उम्र पर सवाल
इसी बीच उनकी उम्र को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. पाकिस्तान के कुछ लोग उनकी उम्र को लेकर सवाल सोशल मीडिया पर खड़े कर रहे हैं. इसके अलावा कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भी उनकी उम्र को लेकर लगातार बातें कर रहे हैं. इन दिनों पाकिस्तानी टीम का खराब प्रदर्शन के बाद भी इस तरह के मुद्दों को उठना सवालों के घेरे में हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: आईपीएल में दिल से खेले केवल ये 3 विदेशी खिलाड़ी, Virender Sehwag ने जमकर की तारीफ