R Ashwin: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हुए आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मंगलवार रात पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में अश्विन ने चार ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए, इस दौरान उनकी इकॉनमी 12 रही.
इन दो विकेटों के साथ ही अश्विन ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया. अश्विन से ऊपर पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (206 विकेट) और पूर्व स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (192 विकेट) हैं.
– 2nd over.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
– 2 runs.
– 2 wickets.
ASHWIN, THE ICON 🎯 pic.twitter.com/SaNPpzPgAL
आर अश्विन का आईपीएल करियर
अश्विन ने अब तक आईपीएल में 217 मैचों में 185 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 29.92 रहा है. उनकी इकॉनमी 7.18 रही है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/34 का है. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 179 मैचों में 184 विकेट लिए हैं, उनका औसत 27.28 और इकॉनमी 7.57 रही है. उनका सर्वोत्तम आंकड़ा 5/19 है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Points Table: लखनऊ और पंजाब की शानदार जीत के बाद बदल गया प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें अन्य टीमों की स्थिति
ऐसा रहा मैच का हाल
मंगलवार के आईपीएल 2025 मुकाबले में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य की शानदार शतक की बदौलत टीम ने 219 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया. प्रियांश को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड मिला. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स 3 जीत और 1 हार के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि सीएसके 1 जीत और 4 हार के साथ नौवें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK के लिए जी का जंजाल बना 180 रन का टारगेट, फिर झेलनी पड़ी शर्मिंदगी