---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: 10 साल बाद घर वापसी पर खुश नजर आए आर अश्विन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन के लिए दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. 10 साल के लंबे इंतजार के बाद अश्विन सीएसके के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. इसको लेकर उन्होंने क्या कहा है वीडियो में देखिए.

R Ashwin
R Ashwin

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होना है और इस बार मैचों का रोमांच ज्यादा नजर आएगा क्योंकि सभी टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं. इसी बदलाव के चलते दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो रही है. साल 2015 में वो आखिरी बार टीम के लिए आईपीएल में उतरे थे. सीएसके के लिए अश्विन ने 7 सीजन खेले हैं जिसमें से साल 2010 और 2011 में टीम ने खिताब पर भी कब्जा किया था. एक बार फिर से पुरानी टीम में वापसी करना उनके लिए कितना खास है ये बात उन्होंने खुद ही बताई है.

सीएसके में वापसी पर खुश अश्विन

सीएसके की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत कर दी है. आर अश्विन भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो दोबारा सीएसके के साथ खेलने के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, लाइफ एक सर्कल की तरह है. मैं सीएसके के लिए साल 2008 से लेकर 2015 तक खेला. मैनें सीएसके से जो कुछ भी सीखा उसके दम पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मुकाम हासिल किया.”

---Advertisement---

मेगा ऑक्शन में अश्विन को खरीदा

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आर अश्विन भी थे. पिछले 3 साल से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे अश्विन को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. मेगा ऑक्शन में कई टीमों के बीच उनके लिए जंग देखने को मिली लेकिन आखिर में सीएसके ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. अश्विन 10 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से पीली जर्सी में नजर आएंगे.

---Advertisement---

आईपीएल 2025 के लिए सीएसके की पूरी टीम

क्रमांकखिलाड़ी का नामकीमत (रुपये)
1ऋतुराज गायकवाड़18 करोड़
2मथीशा पथिराना13 करोड़
3शिवम दुबे12 करोड़
4रवींद्र जडेजा18 करोड़
5एमएस धोनी4 करोड़
6डेवोन कॉनवे6.25 करोड़
7राहुल त्रिपाठी3.40 करोड़
8रचिन रवींद्र4 करोड़
9आर. अश्विन9.75 करोड़
10खलील अहमद4.80 करोड़
11नूर अहमद10 करोड़
12विजय शंकर1.20 करोड़
13सैम करन2.40 करोड़
14शेख रशीद30 लाख
15अंशुल कंबोज3.40 करोड़
16मुकेश चौधरी30 लाख
17दीपक हुड्डा1.70 करोड़
18गुरजपनीत सिंह2.20 करोड़
19नाथन एलिस2 करोड़
20जेमी ओवरटन1.50 करोड़
21कमलेश नागरकोटी30 लाख
22रामकृष्ण घोष30 लाख
23श्रेयस गोपाल30 लाख
24वंश बेदी55 लाख
25आंद्रे सिद्दार्थ30 लाख

ये भी पढ़िए- IND vs NZ: राहुल OUT, पंत IN, न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.