IPL 2025: बारिश ने बढ़ाया पंजाब vs मुंबई मैच का रोमांच, रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा?
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला बारिश से रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा क्वालिफायर-1 में? जानिए किसे होगा फायदा, किसे नुकसान. देखें वीडियो..

IPL 2025 के अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत जयपुर में होनी है, लेकिन मौसम इसका मजा बिगाड़ सकता है. मैच के दौरान तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई गई है. अगर मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. इस स्थिति में पंजाब के 18 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट के चलते वो क्वालिफायर-1 में पहुंच सकती है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को नुकसान होगा क्योंकि उनके सिर्फ 17 अंक रहेंगे और उनका रन रेट पंजाब से कमजोर है. हालांकि अगर मैच होता है और मुंबई जीतती है तो वह 18 अंकों के साथ क्वालिफायर-1 में पहुंच जाएगी. वहीं, पंजाब की जीत उसे 19 अंकों के साथ क्वालिफायर-1 में जगह दिला देगी. मुकाबला बेहद रोमांचक है और अब सबकी नजरें मौसम पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्लेऑफ से पहले क्यों खास है MI vs PBKS का मुकाबला, जानें जीतने से क्या होगा फायदा?