---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, क्या LSG के खिलाफ जानबूझकर हारी RR?

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की 2 रन से हार पर विवाद खड़ा हो गया है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहाणी ने RR पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025, Rajasthan Royals Match Fixing: आईपीएल 2025 में 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 2 रन से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) विवादों में घिर गई है. जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को 181 रनों का लक्ष्य दिया था. टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम एक समय जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी.

लेकिन आखिरी ओवर में LSG के तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को अपनी टीम के झोली में डाल दिया. हालांकि, अब राजस्थान की इस हार पर सवाल उठ रहे हैं और टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका कर रख दिया है.

---Advertisement---

RR पर लगा ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप

न्यूज18 राजस्थान के साथ बातचीत में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की तदर्थ समिति के संयोजक और श्रींगगानर से विधायक जयदीप बिहानी ने RR के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. बिहानी ने संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स पर तीखा हमला किया और आखिरी ओवर में LSG के खिलाफ राजस्थान की हार पर सवाल उठाया है. बिहानी ने यह भी सवाल उठाया कि सरकार द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति का आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के मामलों पर कोई नियंत्रण क्यों नहीं था?

जयदीप बिहानी ने क्या कहा?

उन्होंने अपने बयान में कहा, “राजस्थान में राज्य सरकार ने एक एड हॉक कमेटी बनाई है, जिसे अब पांचवीं बार बढ़ाया गया है. हम कोशिश करते हैं कि सभी टूर्नामेंट ठीक से हों, लेकिन जैसे ही आईपीएल शुरू होता है, जिला परिषद पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेती है. जबकि BCCI ने पहले आरसीए को ही चिट्ठी भेजी थी, ना कि जिला परिषद को. अब वो और राजस्थान रॉयल्स ये कह रहे हैं कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम का समझौता ज्ञापन (MoU) नहीं है. अरे भई, अगर एमओयू नहीं है तो क्या हुआ? क्या हर मैच के लिए जिला परिषद को पैसे नहीं दिए जा रहे?”

---Advertisement---

बता दें कि, बिहानी काफी समय से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट मामलों को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने आईपीएल मामलों में राज्य संघ की तदर्थ समिति को दूर रखने के फैसले पर सवाल उठाया था.

आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन से हारी RR

मैच की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे. लखनऊ के लिए आखिरी ओवर आवेश खान ने डाला. स्ट्राइक पर थे ध्रुव जुरेल और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे शिमरॉन हेटमायर. आवेश ने शानदार यॉर्कर फेंके और रन नहीं बनने दिए. उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए और लखनऊ ने ये मुकाबला 2 रन से जीत लिया. बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में दो जीत और 6 हार के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड को जीतने से चूके ऋषभ पंत, इस ओलंपिक चैम्पियन खिलाड़ी ने दी मात

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.