---Advertisement---

क्रिकेट

‘IPL में जरा सी चूक…’ RCB के खिलाफ हार के बाद बौखलाए रियान पराग, बल्लेबाजों को बताया कसूरवार

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान रियान पराग ने कहा कि, 'IPL एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां अगर आप थोड़ी सी भी गलती करते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है.'

Riyan Parag
Riyan Parag

IPL 2025, RCB vs RR: आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 11 रन से हार झेलनी पड़ी. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. जवाब में फिर राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी.

ये राजस्थान की सीजन की लगातार 5वीं हार है और इसके साथ ही टीम का लगभग टूर्नामेंट से बाहर होना तय माना जा रहा है. इस हार के बाद कप्तान रियान पराग काफी नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि मैच के आधे वक्त तक वे ड्राइविंग सीट पर थे, लेकिन फिर भी मुकाबला हाथ से निकल गया.

---Advertisement---

RCB से हारने के बाद क्या बोले रियान पराग?

मैच के बाद RR के कप्तान रियान पराग ने टीम की हार पर खुलकर बात की और कहा, “हमने गेंदबाजी में काफी अच्छा किया. मुझे लगा था कि ये पिच 210-215 रन के स्कोर वाली है, लेकिन हमने उन्हें उससे काफी नीचे रोक दिया. हमारी पारी के आधे हिस्से तक हम ड्राइवर की सीट पर थे. लेकिन इसके बाद हम मैच गंवा बैठे, इसका जिम्मा हमें खुद लेना होगा. हमने स्पिनर्स के खिलाफ जरूरी इंटेंट नहीं दिखाया.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या ये हार मानसिक कमजोरी की वजह से हुई, तो रियान ने कहा, “थोड़ा बहुत असर तो पड़ता ही है, लेकिन हमारे सपोर्ट स्टाफ ने हमें पूरा फ्रीडम दिया है. अब हमारी जिम्मेदारी है कि उस आज़ादी का सही इस्तेमाल करें और खुलकर खेलें. आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जहां अगर आप जरा सी भी चूक करते हैं, तो उसकी कीमत चुकानी पड़ती है.’

---Advertisement---

आगामी मैचों को लेकर भी बोले रियान पराग

आगामी मैचों को लेकर रियान पराग ने भावुक अंदाज में कहा, “अब हमें सम्मान के लिए खेलना होगा. हमारे पास ढेरों फैंस हैं जो हमेशा हमारा साथ देते हैं. बहुत से लोग पर्दे के पीछे हमारे लिए दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि हम इस लेवल पर खेल सकें. अब हमें उनके लिए अपना बेस्ट देना होगा. इस खेल को खेलने और राजस्थान रॉयल्स जैसे फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनने पर मैं बेहद आभारी और सम्मानित महसूस करता हूं. अगली बार जब मैदान में उतरेंगे, तो हमें यह सब दिखाना होगा.”

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था. आरसीबी के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने बेहतरीन अर्धशतकिय पारी खेली. कोहली ने 42 गेदों पर 70 रन और पडिक्कल ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए. जवाब में RR की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल ने 49 रन की पारी खेली, लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे. वहीं, RCB की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH Dream Team: इन खिलाड़ियों को करें ड्रीम टीम में शामिल, ये कप्तान कर सकता है आपको मालामाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi and Rahul Dravid
क्रिकेट

Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र में छाया सुपरस्टार, लेकिन राहुल द्रविड़ को सता रहा ये डर

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. आज हर जगह बस वैभव की चर्चा हो रही है. लेकिन इस चर्चा को लेकर कोच राहुल द्रविड़ को एक डर भी सता रहा है.

View All Shorts