---Advertisement---

क्रिकेट

RR vs LSG: जीता हुआ मैच हारने पर टूटा कप्तान रियान पराग का दिल, बताया कहां हुई चूक

RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "अपनी भावनाएं बयां करना बहुत मुश्किल है. समझ नहीं आ रहा कि हमने कहां गलती की."

Riyan Parag
Riyan Parag

IPL 2025, RR vs LSG: आईपीएल 2025 में शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे.

जवाब में राजस्थान की टीम 178 रन ही बना पाई और सिर्फ 2 रन से मैच हार गई. इस मैच में एक समय राजस्थान की जीत लगभग पक्की हो गई थी, लेकिन आखिर में उन्हें हार झेलनी पड़ी. मैच हारने के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग काफी मायूस नजर आए.

---Advertisement---

हार के बाद क्या बोले कप्तान रियान पराग?

लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “अपनी भावनाएं बयां करना बहुत मुश्किल है. समझ नहीं आ रहा कि हमने कहां गलती की. हम 18-19वें ओवर तक अच्छी पोजिशन में थे. मुझे लगता है कि मुझे खुद ही 19वें ओवर में गेम खत्म कर देना चाहिए था. इस हार का जिम्मेदार मैं खुद को मानता हूं.”

पराग ने आगे कहा, “हमने गेंद से काफी अच्छा किया, बस आखिरी ओवर में थोड़ी गड़बड़ हो गई. हमें लगा था कि हम उन्हें 165-170 पर रोक लेंगे. संदीप भाई पर भरोसा है, एक मैच छोड़ दें तो वो लगातार अच्छा कर रहे हैं. समद ने भी अच्छी बैटिंग की, हमें ये टारगेट हासिल करना चाहिए था. पिच भी एकदम सही थी, बस कुछ बॉल्स ने मैच छीन लिया.”

---Advertisement---

मैच का लेखा जोखा

इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180/5 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्कों भी जड़े. उनके अलावा, आयुष बदोनी ने 50 रनों शानदार अर्धशतकिय पारी खेली. जवाब में राजस्थान के लिए शुरुआत शानदार रही. डेब्यू कर रहे वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. वैभव ने 20 बॉल में 34 रन बनाए, फिर नितीश राणा सिर्फ 8 रन पर आउट हो गए.

इसके बाद पराग और यशस्वी ने मिलकर 62 रन जोड़े. मैच का टर्निंग पॉइंट बना 18वां ओवर जब आवेश खान ने पहले यशस्वी (74) को बोल्ड किया, फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर पराग (39) को भी आउट कर दिया. इसके बाद आखिरी ओवर में आवेश ने हेटमायर को भी चलता कर दिया और वहीं से गेम लखनऊ की झोली में चला गया. इस तरह राजस्थान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें- GT vs DC: जीत के बाद भी शुभमन गिल को मिली सजा! BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Kuldeep slaps Rinku Singh
क्रिकेट

IPL 2025: दिल्ली की हार के बाद कुलदीप यादव ने जड़ दिए रिंकू सिंह को चांटे, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

IPL 2025: केकेआर और दिल्ली के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया. कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को बीच मैदान पर ही तमाचा जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल. यहां देखें

View All Shorts