---Advertisement---

क्रिकेट

DC vs RR: सुपर ओवर में मिली से हार से भड़के राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैसमन, सुनाई खरी-खोटी

आईपीएल 2025 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया. इस हार के बाद RR के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया.

Sanju Samson
Sanju Samson

IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में करारी हार झेलनी पड़ी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान ने भी निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बना दिए और मैच टाई हो गया.

इसके बाद सुपर ओवर में RR ने 11 रन बनाए और इसके जवाब दिल्ली ने चौथी गेंद पर ही 13 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी निराश नजर आए. संजू ने अपने बल्लेबाजों को इस हार का दोषी ठहराया.

---Advertisement---

हार के बाद क्या बोले संजू सैमसन?

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, “हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगा कि हमारे पास जो बल्लेबाजी लाइनअप था, उसे देखते हुए यह स्कोर हासिल किया जा सकता था. पावरप्ले में हमें जो शुरुआत मिली, मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से एक हासिल करने योग्य लक्ष्य था. लेकिन दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को हमसे दूर कर दिया. आज की जीत ड्रेसिंग रूम में कुछ सकारात्मकता पैदा कर सकती थी.”

संजू ने मिचेल स्टार्क को दिया जीत का श्रेय

संजू सैमसन ने मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स की जीत का श्रेय देते हुए कहा, ‘हम सबने मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी को देखा. मैं दिल्ली को मिली जीत का पूरा श्रेय मिचेल स्टार्क को दूंगा. उन्होंने 20वें ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी की उन्होंने वहीं पर मैच को जीत लिया.’

---Advertisement---

उन्होंने आगे कहा, ‘संदीप शर्मा ने हमारे लिए पिछले कुछ समय से कई बार मुश्किल ओवर डाले और उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन इस मैच में वह प्रभावी नहीं रहे.”

रिटायर्ड हर्ट हुए संजू सैमसन

दिल्ली के खिलाफ 189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे. संजू 19 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे थे और 2 चौके और 3 छक्के जड़े थे. हालांकि, उस विपराज निगम की गेंद पर बल्लेबाजी करते समय उन्हें पसलियों में दर्द शुरू हो गया. दर्द के कारण सैमसन आगे बल्लेबाजी नहीं कर सके. हालांकि राजस्थान रॉयल्स टीम के फिजियो ने उन्हें फिट करने के कोशिश की लेकिन सैमसन का दर्द कम नहीं हुआ. जिसके कारण वो रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें- DC vs RR: मैदान पर उतरते ही शुभम दुबे ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

आज तय होगा IPL 2025 का भविष्य, भारत-पाकिस्तान विवाद ने बढ़ाई टेंशन

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से IPL 2025 के आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. इस पर आज कोई अहम फैसला लिया जा सकता है.

View All Shorts