Rahul Dravid Video: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 का मंच सज चुका है. सभी 10 टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है और खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं. सीजन का पहला ही खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने तैयारती शुरू कर दी है. 13 मार्च को टीम के प्री-सीजन ट्रेनिंग कैंप में हेड कोच राहुल द्रविड़ के शामिल होने का वीडियो सामने आया है.
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर द्रविड़ का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो पहले एक गोल्फ कार्ट में बैठकर कैंप पहुंचे. जिससे उतरने के बाद वह बैसाखी के सहारे चलते नजर आए. ट्रेनिंग सेशन के दौरान द्रविड़ ने कुर्सी पर बैठकर अपने पैर को सीधा रखा. उनके चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा था, लेकिन वह खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए.
यशस्वी जायसवाल को दिए टिप्स
टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें जरूरी सुझाव दिए. वीडियो में साफ देखा गया कि टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने उनसे बात की. द्रविड़ को बैटिंग टिप्स साझा करते हुए देखा गया.
Rahul Dravid with an injured leg in Rajasthan to look after the team’s progress!
Dravid's dedication isn’t just about cricket, it’s the mindset!
Wishing the legend a speedy recovery ❤️✨pic.twitter.com/z46FC1bwdU---Advertisement---— Shilpa (@shilpa_cn) March 13, 2025
राहुल द्रविड़ को क्या हुआ है?
राजस्थान रॉयल्स ने बताया था कि ‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी , वह चोट से उबर रहे हैं और जयपुर में टीम से जुड़ेंगे.’
पहला मैच कब खेलेगी RR?
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को होना है. वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में एक्शन में दिखेगी. इस बार संजू सैमसन कप्तानी करते दिखेंगे.
Rahul Dravid got injured while playing cricket at his home town but he has arrived in Rajasthan to look after the progress of his team for IPL 2025.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2025
– A BIG SALUTE TO THE WALL 🙇 pic.twitter.com/bSqaYQ4BRT
IPL 2025 में RR का स्क्वाड (Rajasthan Royals RR 2025 Squad)
कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा ने क्यों नहीं लिया संन्यास? AB de Villiers बोले- उनके रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वेंकटेश अय्यर को छोड़ KKR ने क्यों चुना अजिंक्य रहाणे को कप्तान, टीम के सीईओ ने बताया फैंस को सच