फिक्सिंग विवाद के बाद राजस्थान रॉयल्स को लगा एक और करारा झटका, संजू सैमसन की फिटनेट पर आया अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली 2 रन की हार के बाद जहां राजस्थान रॉयल्स एक तरफ मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिर गई है. वहीं अब राजस्थान को आरसीबी के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल RCB के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान के रेगुलर कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस पर अपडेट आई है. पूरी खबर…

आईपीएल 2025 में मुश्किलों में घिरी राजस्थान रॉयल्स के लिए हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. सीज़न में खेले 8 मैचों में से सिर्फ 2 मैच में जीत और 6 हार के साथ राजस्थान पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
इसी बीच टीम के रेगुलर कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस राजस्थान रॉयल्स के लिए नई मुसीबत बन गई है.
पेट की चोट से परेशान सैमसन
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पेट की चोट की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले भी वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहे थे. इतना ही नहीं ये भी साफ नहीं हो पाया है कि संजू की मैदान पर वापसी कब तक होगी. टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘RR कप्तान संजू सैमसन अभी रिकवरी प्रक्रिया में हैं और टीम के कुछ मेडिकल स्टाफ के साथ होम बेस पर ही रहेंगे.bइसलिए वह बेंगलुरु नहीं जाएंगे और RCB के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे.’
कब वापसी करेंगे, तय नहीं
टीम मैनेजमेंट के बयान से साफ है कि संजू सैमसन की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मैदान पर उनकी वापसी पर फैसला अभी नहीं लिया जा सकता. यानी ये अभी भी तय नहीं है कि वह कब दोबारा मैदान में उतरेंगे. आपको
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए बैटिंग के दौरान संजू को पेट में खिंचाव महसूस हुआ था. जिसके बाद वो लखनऊ के खिलाफ नहीं खेल सके. संजू को लेकर अब फिर से यही चोट परेशानी का कारण बन गई है.
दांव पर RR का प्लेऑफ
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है, टीम सिर्फ दो मैच जीत पाई है. ऐसे में संजू की गैरमौजूदगी और भी बड़ा झटका साबित हो सकती है. राजस्थान का अगला मैच 24 अप्रैल को बैंगलुरु के चिन्नास्वामी
स्टेडियम में RCB से होगा. जहां रियान पराग को दोबारा टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- SRH vs MI Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर लगाएंगे दांव, ये कप्तान बना सकते हैं आपको करोड़पति!