IPL 2025: सीजन 18 में अब तक 1 कप्तान बीच सीजन बदल गया है. मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस सीजन में 1 मैच सूर्यकुमार यादव ने तो वहीं एक मैच में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की है. मुंबई के अलावा इस सीजन में एक और टीम है, जो बीच सीजन अपना कप्तान बदल सकती है. इस टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की है, उसके बाद भी फ्रेंचाइजी कप्तान को बरकरार नहीं रखना चाहती है. इस युवा कप्तान ने 5 बार की चैंपियन को हराकर जीत का खाता खोला था.
Sanju Samson has gone to the Board of Control for Cricket in India (BCCI) Centre of Excellence (CoE) to seek clearance for keeping wickets pic.twitter.com/QHbu66oRCN
---Advertisement---— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 31, 2025
बीच सीजन छिन सकती है कप्तानी
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उस समय सभी को हैरान कर दिया था, जब उन्होंने पहले 3 मैचों के लिए रियान पराग को अपना कप्तान नियुक्त किया था. दरअसल कप्तान संजू सैमसन इंजरी के कारण पहले 3 मैच में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेले हैं. इन 3 मैचों में रियान पराग को सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही जीत मिली है.
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम अब दोबारा संजू सैमसन को कप्तान बनाने वाली है. संजू फिलहाल एनसीए से अपने फिटनेस टेस्ट पास होने का इंतजार कर रहे हैं. सैमसन ने बतौर कप्तान पिछले कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: IPL की 3 सबसे सफल टीमों की निकली ‘हवा’, पहले 11 मैचों के बाद हालत हुई सबसे ज्यादा खराब
इस दिन अपना अगला मुकाबला खेलेगी राजस्थान
5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने वाली है. यह मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर चंडीगढ़ में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले फ्रेंचाइजी दोबारा संजू सैमसन को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है. राजस्थान की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर नजर आ रही है. राजस्थान की टीम को आगे जाने के लिए पंजाब को हराना बेहद अहम होगा.
ये भी पढ़ें: IPL में लगने वाला जुर्माना कौन भरता है? टीमों पर गिरती है गाज या खिलाड़ी की जेब होती है ढीली