---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ से मिली हार के बाद टूटा राजस्थान रॉयल्स का हौसला!, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘Logout’

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ से 2 रन से हार मिली, जिससे टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. सोशल मीडिया पर "Logout" पोस्ट कर टीम ने अपनी निराशा जाहिर की.

LSG

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहद करीबी मैच गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स का मनोबल टूटता नजर आ रहा है. मुकाबले में जीत की ओर बढ़ रही राजस्थान की टीम आखिरी ओवर में लक्ष्य से चूक गई और मुकाबला 2 रन से गंवा बैठी. शनिवार को खेले गए इस मैच में राजस्थान को अंतिम तीन ओवर में सिर्फ 25 रन की जरूरत थी और टीम के 8 विकेट शेष थे. इसके बावजूद राजस्थान यह मुकाबला जीत नहीं सकी. यह टीम की लगातार चौथी हार रही.

“Logout” पोस्ट कर बयां किया दर्द

इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर सिर्फ एक शब्द पोस्ट किया -“Logout”. इस पोस्ट के जरिए टीम ने अपने मौजूदा हालात पर इशारों-इशारों में गहरी निराशा जाहिर की है.

---Advertisement---

लगातार दूसरा करीबी मैच हारी राजस्थान

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी राजस्थान आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना पाई थी. वह मैच सुपर ओवर में गया था, जहां दिल्ली ने जीत दर्ज की थी. लखनऊ के खिलाफ भी टीम को अंतिम ओवर में 9 रन की जरूरत थी, लेकिन एक बार फिर जीत हाथ नहीं लग सकी.

---Advertisement---

कप्तान सैमसन नहीं खेले, वैभव ने किया डेब्यू

इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण नहीं खेल पाए. उनकी जगह 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला. वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन की शानदार पारी खेली और प्रभावित किया.

प्लेऑफ की रेस से दूर होती राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक 8 में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है और वह 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर है. ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं. टीम अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘थोड़ी और फील्डिंग और रन होते तो GT पर दबाव होता’, दिल्ली कैपिटल्स की हार पर क्या बोले मुकेश कुमार

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.