IPL 2025, Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में बीती रात राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 11 रन से हार झेलनी पड़ी. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की बदौलत RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 205 रन ठोक दिए.
इसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट खोकर 194 रन तक ही पहुंच पाई. ये RR की इस सीजन के 9 मैचों में लगातार 5वीं हार रही. इस हार के साथ ही राजस्थान का टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्म सा हो गया है. टीम का प्लेऑफ में पहुंचना अब लगभग नामुमकिन माना जा रहा है.
RR के प्लेऑफ समीकरण
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ 2 मैचों में ही जीत सकी है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय राजस्थान की टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. उसका नेट रन रेट -0.625 का है. अब RR को बाकी के 5 मैच खेलने हैं, जो गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा.
अगर राजस्थान ये बाकी बचे सारे मैच जीत भी जाती है, तो टीम सिर्फ 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. ऐसे में टीम का प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल लग रहा है. हालांकि, जिस तरह टूर्नामेंट चल रहा है, उसे देखकर लगता नहीं कि 14 पॉइंट्स किसी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने के लिए काफी होंगे. अगर किसी चमत्कार से RR ये सभी मैच जीत भी लेती है, तो उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
Sorry, #RoyalsFamily 💔 pic.twitter.com/yGw0I50NzJ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 24, 2025
RCB ने कर दिखाया है ये कमाल
IPL में जब से 10 टीमों का फॉर्मेट आया है, सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री ली हो. ये कमाल हुआ था पिछले सीजन यानी IPL 2024 में. उस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली थी.
𝙀𝙢𝙤𝙩𝙞𝙤𝙣𝙨 that speak louder than words 🥳#TATAIPL | #RCBvRR | @imVkohli | @RCBTweets pic.twitter.com/Q4B09fkllE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
ये भी पढ़ें- ‘IPL में जरा सी चूक…’ RCB के खिलाफ हार के बाद बौखलाए रियान पराग, बल्लेबाजों को बताया कसूरवार