IPL 2025, Riyan Parag 144 runs: 22 मार्च से IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है. 18वें सीजन में सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी. सीजन से ठीक पहले सभी टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. 19 मार्च को राजस्थान रॉयल्स खेमे के लिए गुड न्यूज आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग ने प्रैक्टिस मैच में बल्ले से तबाही मचाते हुए 144 रन कूट डाले. रियान पराग पूरे फॉर्म में दिखे. उन्होंने क्रीज पर जाते है चौके-छक्कों की बारिश की.
144 पारी में उन्होंने 64 गेंदों पर 16 चौके और 10 छक्के जड़े. पराग का यह फॉर्म राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़े राहत की बात है.रियान ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक एक तरह से कप्तान संजू सैमसन और फ्रेंचाइजी को राहद दी है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वो इस बार बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.
23 मार्च को पहला मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में सभी की नजर रियान पर रहने वाली है. पिछले सीजन भी उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया था.
पिछले सीजन भी बिखेरा था जलवा
इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन भी गेंद और बल्ले से जलवा बिखेरा था.आईपीएल 2024 के 16 मैचों में 52 से ज्यादा की औसत से 573 रन बनाए थे, जिसमें उनउनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 150 का रहा था. रियान के बल्ले से उस सीजन 4 फिफ्टी निकलीं थीं, उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए थे. दरअल, टीम इंडिया के फ्यूचर कहे जा रहे रियान पराग ने अपने खेल में बड़ा बदलाव किया है. वो बड़े शॉट्स के साथ ही सिंगल-डबल भी दौड़ते हैं, जिससे क्रीज पर सेट हो पाते हैं और फिर गियर बदलकर लंबे शॉट खेलते हैं.
Riyan Parag smashed 144* runs from just 64 balls including 16 fours & 10 sixes in the Practice match of Rajasthan Royals 🤯👌 pic.twitter.com/R4hdIVJQih
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 19, 2025
रियान पराग का आईपीएल करियर?
रियान पराग ने IPL में अपना डेब्यू 2019 में किया था. अब तक वह कुल 70 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 135 के स्ट्राइक रेट से 1173 रन किए, जिसमें 6 फिफ्टी शामिल हैं. उनका हाई स्कोर 84 रन रहा.
🚨 RIYAN PARAG GOES BERSERK! 🤯🔥
— CricTech (@CricTech_X) March 19, 2025
144 off 64 balls* in an intra-squad match! 💥 Unreal hitting from the young gun! 🚀⚡ RR fans, are you ready? 🏏💗#RiyanParag #RR #IPL2025 #HallaBol #CricketTwitter #T20Madness pic.twitter.com/Y4QwUBEbfF
राजस्थान रॉयल्स प्लेयर्स आईपीएल 2025
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.
ये भी पढ़ें: IPL में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले 5 दिग्गज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल
ये भी पढ़ें: IPL में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले 5 दिग्गज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल