---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: 10 छक्के 16 चौके, संजू सैमसन के इस हीरो ने बल्ले से मचाई तबाही, प्रैक्टिस मैच में उड़ाया गर्दा

IPL 2025, Riyan Parag 144 runs: आईपीएल 2025 रोमांच से भरपूर रहने वाला है. राजस्थान रॉयल्स के अभ्यास मैच में रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में नाबाद 144 रन ठोक दिए. उन्होंने बेखौफ अंदाज से सभी का दिल जीत लिया.

Riyan Parag 144 runs in practice match
Riyan Parag 144 runs in practice match

IPL 2025, Riyan Parag 144 runs: 22 मार्च से IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है. 18वें सीजन में सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी. सीजन से ठीक पहले सभी टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. 19 मार्च को राजस्थान रॉयल्स खेमे के लिए गुड न्यूज आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग ने प्रैक्टिस मैच में बल्ले से तबाही मचाते हुए 144 रन कूट डाले. रियान पराग पूरे फॉर्म में दिखे. उन्होंने क्रीज पर जाते है चौके-छक्कों की बारिश की.

144 पारी में उन्होंने 64 गेंदों पर 16 चौके और 10 छक्के जड़े. पराग का यह फॉर्म राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़े राहत की बात है.रियान ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक एक तरह से कप्तान संजू सैमसन और फ्रेंचाइजी को राहद दी है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वो इस बार बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.

---Advertisement---

23 मार्च को पहला मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में सभी की नजर रियान पर रहने वाली है. पिछले सीजन भी उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया था.

पिछले सीजन भी बिखेरा था जलवा

इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन भी गेंद और बल्ले से जलवा बिखेरा था.आईपीएल 2024 के 16 मैचों में 52 से ज्यादा की औसत से 573 रन बनाए थे, जिसमें उनउनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 150 का रहा था. रियान के बल्ले से उस सीजन 4 फिफ्टी निकलीं थीं, उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए थे. दरअल, टीम इंडिया के फ्यूचर कहे जा रहे रियान पराग ने अपने खेल में बड़ा बदलाव किया है. वो बड़े शॉट्स के साथ ही सिंगल-डबल भी दौड़ते हैं, जिससे क्रीज पर सेट हो पाते हैं और फिर गियर बदलकर लंबे शॉट खेलते हैं.

---Advertisement---

रियान पराग का आईपीएल करियर?

रियान पराग ने IPL में अपना डेब्यू 2019 में किया था. अब तक वह कुल 70 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 135 के स्ट्राइक रेट से 1173 रन किए, जिसमें 6 फिफ्टी शामिल हैं. उनका हाई स्कोर 84 रन रहा.

राजस्थान रॉयल्स प्लेयर्स आईपीएल 2025 

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.

ये भी पढ़ें: IPL में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले 5 दिग्गज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल

ये भी पढ़ें: IPL में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले 5 दिग्गज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

Yuzvendar Chahal
क्रिकेट

PBKS vs KKR: चहल ने जिताया मैच तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने लुटाया 'प्यार', गेंदबाज के लिए लिखा खास मैसेज

आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, लेकिन KKR के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चमत्कारी प्रदर्शन किया और 4 अहम विकेट लेकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई.

View All Shorts