IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL 2025: वैसे ही राजस्थान की टीम प्लेइंग 11 में अच्छा बैलेंस नहीं बना पा रही है, इस बीच फ्रेंचाइजी का मैच विनर खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गया है. जिसके कारण ही टीम की ताकत आधी नजर आ रही है. फिलहाल फ्रेंचाइजी सीजन में 6 मुकाबले हार चुकी है.

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल बुरे फॉर्म से गुजर रही है. इस बीच फ्रेंचाइजी को एक और बड़ा झटका लगा है. वैसे ही राजस्थान की टीम प्लेइंग 11 में अच्छा बैलेंस नहीं बना पा रही है, इस बीच फ्रेंचाइजी का मैच विनर खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गया है. जिसके कारण ही टीम की ताकत आधी नजर आ रही है. फिलहाल फ्रेंचाइजी सीजन में 6 मुकाबले हार चुकी है.
🚨 A HUGE SET-BACK FOR RAJASTHAN ROYALS 🚨
– Sanju Samson ruled out of the RCB match on April 24th. pic.twitter.com/EW0LiwvYm3---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025
राजस्थान टीम की बढ़ गई मुश्किलें
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन उस समय उनको इंजरी हो गई थी. जिसके कारण ही वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे. इन दोनों ही मुकाबलों में संजू की इंजरी से टीम को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी उनका टीम से बाहर होना टीम की मुश्किलें बढ़ा चुका है. सैमसन की गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइजी रियान पराग को ही अपना कप्तान बनाए रखेगी. पराग बतौर कप्तान अब तक खुद को साबित नहीं कर सके हैं.
ये भी पढ़ें: BCCI Central Contract: टीम इंडिया का इकलौता खिलाड़ी, जिसे BCCI ने दिया प्रमोशन, अब मिलेंगे 5 करोड़
टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है राजस्थान
आईपीएल 2025 में अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 8 मैच खेले हैं. जिसमें फ्रेंचाइजी को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है. इस दौरान पराग और संजू ने 4-4 मैचों में कप्तानी की है. वहीं दोनों को ही सिर्फ 1-1 मुकाबले में जीत मिली है. अगर आरसीबी के खिलाफ राजस्थान टीम को हार मिलती है, तो वो लगभग इस सीजन से बाहर हो गए हैं. राजस्थान टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए अब बचे हुए 6 मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में नियमित कप्तान संजू सैमसन को जल्द ही फिट होकर मैदान पर वापसी करनी होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जिसे BCCI ने निकाला, फॉर्म में आने के बाद रोहित ने उसे क्यों कहा धन्यवाद?