कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18वें सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है. राजस्थान रॉयल्स को केकेआर ने 8 विकेट से हरा दिया है. क्विंटन डिकॉक नाबाद 97 रन बनाकर टीम की जीत दिलाई.
IPL 2025, RR vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 6 राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. कोलकाता की इस जीत में ओपनर क्विंटन डिकॉक ने शानदार भूमिका निभाई. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. केकेआर ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है. वहीं राजस्थान को लगातार दूसरी हार मिली है.
केकेआर की पारी के 16 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम अब जीत के काफी करीब पहुंच गई है. इस समय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन हो गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. इस समय क्रीज पर ओपनर क्विंटन डिकॉक और अंगकृष रघुवंशी डटे हुए हैं.
केकेआर के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने शानदार खेल दिखाते हुए फिफ्टी जड़ दी है.
Quinton’s first half a ton in purple 💜🙌🏻 pic.twitter.com/nNZDxvQeUo— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2025कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लगा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं. इस समय टीम का स्कोर 70 के पार पहुंच गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पहली विकेट गिर गई है. मोईन अली आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. इस समय टीम का स्कोर 40 के पार पहुंच गई है.
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स को सधी हुई शुरुआत मिली है. पहले 5 ओवर में केकेआर की टीम ने बिना विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स को 9वां झटका लग चुका है. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोफ्रा आर्चर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 7 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. स्पेंसर जॉनसन ने उन्हें चलता किया.
राजस्थान रॉयल्स को आठवां झटका लग चुका है. शिमरन हेटमायर आउट हो गए हैं. टीम का स्कोर 130 के पार पहुंचा है. लो स्कोरिंग मैच होता दिख रहा है.
राजस्थान रॉयल्स को 7वां झटका लगा है. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 33 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. टीम का स्कोर 130 रन के पार पहुंच गया है.
राजस्थान रॉयल्स को छठा झटका लगा है. शुभम दुबे आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. यहां तक पहुंचने में टीम ने 5 विकेट गंवा दिए. इस समय क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे डटे हुए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. नीतीश राणा भी आउट हो गए हैं. 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 82 रन है. इस समय राजस्थान की टीम मुश्किल में दिख रही है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथी सफलता मिली है. वानेंदु हसरंगा भी आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं. अब टीम मुश्किल में दिख रही है.
राजस्थान रॉयल्स को बैक टू बैक झटका लगा है. रियान पराग के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में ओपनर यशस्वी जायसवाल भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम का स्कोर इस समय 70 रन के पार पहुंचा है.
राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा है. संजू सैमसन ने बाद कप्तान रियान पराग भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. पराग ने अपनी पारी के दौरान 25 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. संजू सैमसन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 11 गेंदों में दो चौके की मदद से 13 रन बनाए. वैभव अरोड़ा ने उन्हें बोल्ड किया.
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरु हो गई है. ओपनर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन क्रीज पर आ गये हैं. वहीं स्पेंसर जॉनसन के हाथों में नई गेंद है.
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट सब्सिट्यूट- अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया, एनरिक नॉर्त्या, मनीश पांडे.
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट सब्सिट्यूट- आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और क्वेन मफाका, क्रुणाल सिंह राठौर, शुभम दुबे.
गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. केकेआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. मैच विनर खिलाड़ी सुनील नरेन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर मोईन अली को शामिल किया गया है.
केकेआर ने ईडन गार्डन्स में आरसीबी के खिलाफ बल्ले से शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे हाफ में पारी लड़खड़ा गई. इसके बाद, वे गेंद से किसी भी तरह का दबाव नहीं बना सके और आरसीबी ने टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया था. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह की संभावना नहीं है.
नमस्कार, news24sports.in के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है.दोनों ही टीमों को नए सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों ही टीमों के कप्तान इस मुकाबले में अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.