IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए सीजन 18 अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है. फ्रेंचाइजी को इंजरी के कारण शुरुआत में अपना कप्तान बदलना पड़ा. जिसके बाद उनकी टीम दोबारा बहुत अच्छे से लय हासिल नहीं कर सकी. इस बीच फ्रेंचाइजी से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आ रही है. न्यूज 24 को सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी की माने तो फ्रेंचाइजी का एक युवा स्टार खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट से नाराज हो गया है. जिसके कारण वो फ्रेंचाइजी भी छोड़ने चाहता है.
❗️ Big Breaking News ❗️
Young Indian Cricketer Wants To Leave Rajasthan Royals.
He Is Not Happy With Management Decision Of Giving Captaincy To Riyan Parag.
Guess The Name ? pic.twitter.com/fuWOuGXBpG---Advertisement---— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) April 11, 2025
टीम मैनेजमेंट से नाराज है युवा खिलाड़ी
संजू सैमसन इंजरी के कारण आईपीएल 2025 के पहले 3 मुकाबले इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे. जिसके कारण फ्रेंचाइजी ने रियान पराग को अपना कप्तान बनाया था. मैनेजमेंट के इस फैसले से टीम का एक युवा स्टार खिलाड़ी बिल्कुल भी खुश नहीं था. नाराजगी का आलम ये हो गया है कि वो खिलाड़ी अब टीम को छोड़ना भी चाहता है. सूत्रों की माने तो खिलाड़ी को उम्मीद थी की सैमसन की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता था. फ्रेंचाइजी अब बीच सीजन में अपनी राहें जुदा करना चाहता है. हालांकि सूत्र ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: ‘सब गाली दे रहे थे…’ RCB को हराने के बाद DC खिलाड़ियों ने सुनाया CSK मैच का मजेदार किस्सा, वीडियो वायरल
आईपीएल 2025 में जूझ रही है राजस्थान रॉयल्स
अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कुल 5 मुकाबले इस सीजन में खेले हैं. जिसमें से फ्रेंचाइजी को 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सिर्फ 2 मैच में ही जीत हासिल हुई है. फिलहाल अंकतालिका में राजस्थान की टीम नंबर 7 पर नजर आ रही है. फ्रेंचाइजी को अगर इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उन्हें जल्द ही फॉर्म में वापसी करनी होगी. राजस्थान की टीम में फिलहाल बहुत ही कम खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने ठुकराया 300 करोड़ का बड़ा ऑफर! इस भारतीय कंपनी के लिए प्यूमा को कहा ना