IPL 2025: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में केएल राहुल ने जमकर महफिल लूटी. उनकी शानदार 93 रनों की पारी के दम पर दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. आरसीबी की तरफ से जब बल्लेबाजी की शुरुआत हुई तो लगा आज एक बार फिर से 200 के पार टोटल जाएगा लेकिन पूरी टीम 163 रन ही बना पाई. आरसीबी के लिए ये इस सीजन की दूसरी हार रही तो वहीं दिल्ली अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है. फ्रेंचाइजी ने 4 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. दिल्ली से मिली इस हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने पिच के ऊपर ठीकरा फोड़ दिया. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
RCB in this IPL 2025:
At Away – W, W, W.
At Home – L, L*. pic.twitter.com/9lE7f43QBh---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 10, 2025
पाटीदार ने मानी अपनी गलती
दिल्ली से मिली हार के बाद रजत पाटीदार ने अपनी गलती मानते हुए कहा, ‘मुझे लगता है हमने जिस तरह से विकेट को देखा, वो उससे काफी अलग थी. हमें लगा कि ये एक बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हमारा हर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है इसलिए पूरे इंटेंट के साथ खेले. लेकिन ये स्वीकार नहीं किया जा सकता कि आप 80 पर 1 से 90 पर 4 हो जाएं.’
THE PURE CLASS OF KL RAHUL. 🔥pic.twitter.com/MBausUKrxX
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 10, 2025
इस सीजन का सबसे तेज पचासा
आरसीबी की टीम जब पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो फिल सॉल्ट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. टीम ने पहले 3 ओवरों में बिना कोई विकेट गवाए 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद भी टीम 20 ओवरों में महज 163 रन ही बना पाए. मिडिल ओवर में कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में टीम की इज्जत बचाते हुए 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली.
चिन्नास्वामी में केएल राहुल शो
आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने एक वक्त पर 58 रन पर अपने 4 विकेट गवा दिए थे लेकिन इसके बाद राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया और मैच को खत्म कर के ही वापस लौटे. अपनी पुरानी टीम आरसीबी के खिलाफ राहुल ने चौकों छक्कों की बरसात करते हुए 53 गेंदों में 93 रन बनाए.
KL RAHUL – THE VERY BEST. 🌟
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 10, 2025
– Ice Cold Celebrations by Class KL Rahul. 🥶pic.twitter.com/WU33MsGRgv
ये भी पढ़िए- RCB vs DC: आरसीबी को हराकर दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल को किया रोमांचक, टॉप 4 में हुआ बड़ा फेरबदल