IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच लगातार हर मैच के साथ बढ़ता ही जा रहा और प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हो रहा है. बुधवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात की टीम इस सीजन शानदार लय में नजर आई है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर है.
Mehmaan nawazi me koi kami nahi hogi! 😉 pic.twitter.com/9WzcnlwncY
---Advertisement---— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 9, 2025
इसके बावजूद टीम में कुछ कामिया हैं जिन्हें गिल राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले दूर जरूर करना चाहेंगे. टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज राशिद खान इस सीजन फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि राजस्थान के खिलाफ मैच में गुजरात का ये सुपरस्टार कैसी गेंदबाजी करता है.
कब दिखेगा राशिद की फिरकी का जलवा?
राशिद खान मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन व्हाइट बॉल स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. साल 2022 से गुजरात के लिए खेल रहे राशिद हर सीजन फिरकी के जाल में कई बल्लेबाजों को फंसाते हैं लेकिन इस बार उनका फॉर्म गायब दिख रहा है. उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में केवल 1 विकेट ही हासिल किया है और इस दौरान उनकी इकॉनमी 10 से भी ज्यादा की रही है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ मैच में हर किसी की निगाहें एक बार फिर से उनके ऊपर ही रहेगी.
Just your friendly neighbourhood chat before the clash 😄 pic.twitter.com/4q0HNOMzgn
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 7, 2025
शानदार रहा आईपीएल का करियर
राशिद खान ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2017 में हैदराबाद के साथ की थी. 5 सीजन के बाद वो गुजरात की टीम के साथ जुड़े और यहां भी उनका जलवा देखने को मिला. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 125 पारियों में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 150 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी भी महज 6.92 का रहा है. इस सीजन अभी तक उनकी फिरकी का जादू देखने को नहीं मिला है.
Rashid Khan in IPL 2025 :
— ACB Xtra (@acb_190) April 6, 2025
1/48 Vs PBKS
0/10 Vs MI
0/54 Vs RCB
0/31 Vs SRH pic.twitter.com/t75IJvHBcJ
ये भी पढ़िए- IPL 2025: Rachin Ravindra के शॉट से घायल हुई चीयरलीडर, गेंद लगने पर निकली चीख