Ravi Shastri praise Vaibhav Suryavanshi: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वां सीजन कई मायनों में खास रहा है. इस सीजन जहां कई खिलाड़ी फ्लॉप हैं तो कई युवाओं ने जलवा दिखाया है. अलग-अलग टीमों के लिए भारतीय युवा खिलाड़ियों ने ड्रीम डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में गजब छाप छोड़ी. इनमें वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू मैच में ही अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा.
14 साल के वैभव को राजस्थान ने 1.30 करोड़ में नीलामी में अपने साथ जोड़ा था. उन्हें सीजन के बीच डेब्यू का मौका भी मिल गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ओपनिंग करते हुए इस बल्लेबाज ने 20 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली. खास बात यह रही कि उन्होंने आईपीएल में अपने पहले ही गेंद पर छक्का जड़ दिया.
पहले शार्दूल फिर भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ लगाया छक्का
वैभव सूर्यवंशी ने सभी को प्रभावित किया है. अपने डेब्यू मैच में लखनऊ के खिलाफ उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का ठोका था. यह ओवर शार्दूल ठाकुर डाल रहे थे. दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने 2 बढ़िया छक्के लगाए थे. उन्होंने सीनियर बॉलर भुवनेश्वर कुमार को भी करारा छक्का लगया था. इस खिलाड़ी को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उनकी खूब तारीफ की है.
Ravi Shastri showers praise on India's impressive white-ball talent pool 🏏
More ➡️ https://t.co/qc8vKIkdoy pic.twitter.com/nLP13CVbC3---Advertisement---— ICC (@ICC) April 27, 2025
पहला शॉट सांसें रोकने वाला था- रवि शास्त्री
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर रवि शास्त्री ने कहा ‘मुझे लगता है कि उनका पहला शॉट हर किसी की सांसें रोक देने वाला था, लेकिन, वह अभी युवा हैं, इसलिए उन्हें खेलने दिया जाए. इस उम्र में असफलता भी आएगी, यह देखना जरूरी है कि वह असफलताओं को कैसे संभालते हैं.’
What were you doing when you were a 14-year-old? 😲#VaibhavSuryavanshi pic.twitter.com/uCenDVni4g
— Wisden (@WisdenCricket) April 19, 2025
आईपीएल युवा प्रतिभाओं का बड़ा मंच
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि आईपीएल ने देशभर के युवा प्रतिभाओं के लिए एक लॉन्चिंग पैड का काम किया है, यहां खिलाड़ी निडर होकर बड़े मंच पर कदम रख रहे हैं. हालांकि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह भी दी.
शास्त्री ने वैभव को दी ये सलाह
शास्त्री ने वैभव को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा ‘जब आप किसी गेंदबाज की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हैं, तो फिर सामने वाला भी रहम नहीं करता. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 14 साल के हैं, 12 साल के हैं या 20 साल के, सामने वाले का नजरिया वही रहता है. अब वैभव को तेज गेंदबाजों की शॉर्ट गेंदों का सामना करना पड़ेगा, अगर वह इसे अच्छी तरह से संभाल लेते हैं, तो हम उनके खेल का सही आकलन कर सकेंगे.’
ये भी पढ़ें: ‘हम कौन सा मर रहे हैं.’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ उगला जहर!