IPL 2025 Ravindra Jadeja: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी है. पहला मैच KKR vs RCB के बीच ईडन गार्डन में खेला जाना है. फिर अगले दिन यानी 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी. इस बड़े मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें सबकी नजर रवींद्र जडेजा पर रहने वाली है, क्योंकि वो एक ऐतिहास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रवींद्र जडेजा को बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में महारत हासिल है. वो सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के मैच विनर प्लेयर रहे हैं.
रवींद्र जडेजा को आईपीएल के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में गिना जाता है. वह निचले क्रम में तेजी से रन बनाने, किफायती गेंदबाजी करने और शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. जडेजा आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं और टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वो इस सीजन एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं, नीचे जानिए..
Throwback to 2021 when ravindra jadeja ended AB Devilliars ipl career pic.twitter.com/TO8kUzCOaZ
— Sumit 🇮🇳 (@innocent2904) February 13, 2025
जडेजा को 41 रनों की जरूरत
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मुकाबले में अगर रवींद्र जडेजा 41 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में 3000 रन पूरे करने के साथ 150 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. उन्होंने अब तक 240 मैचों में 2959 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं गेंदबाजी में 160 शिकार किए हैं. आईपीएल में 3 हजार रन और 150 विकेट की यह उपलब्धि अब तक किसी अन्य ऑलराउंडर ने हासिल नहीं की है.
Ravindra Jadeja IPL runs year wise#ravindrajadeja #csk #cskfans #chennaisuperkings #ipl2025 #IPL #cricketlovers pic.twitter.com/D4EVnovdg2
— Dream Comparison (@dreamcomparison) March 17, 2025
आईपीएल में रवींद्र जडेजा का सफर
रवींद्र जडेजा ने 2008 से आईपीएल की शुरुआत की थी. वो पहले सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. शेन वॉर्न की कप्तानी में इस टीम ने पहला खिताब जीता था. फिर साल 2012 में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स ने आए. येलो आर्मी ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा और तब से लेकर अब तक वो इस टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं. जडेजा ने CSK के लिए कप्तानी भी की है और वह टीम के लिए हमेशा एक भरोसेमंद विकल्प साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘धोनी इस सीजन संन्यास ले लेते हैं तो…’, सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: बिना मैच खेले ही करोड़पति बन गए यह 3 खिलाड़ी, कोच गंभीर को कितना पैसा मिला?