IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत होगी. इस बार टूर्नामेंट का रोमांच और भी ज्यादा देखने को मिलेगा क्योंकि सभी टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं. नए सीजन के लिए आरसीबी और सीएसके की टीमों के सामने एक नई चुनौती सामने आ गई है जो कि खिताब जीत की राह में परेशानी खड़ी कर सकती हैं. आरसीबी और सीएसके दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें इस बार सबसे ज्यादा ट्रैवल करना होगा तो वहीं सनराइजर्स की टीम को इस मामले में फायदा होता दिख रहा है.
आरसीबी को करना पड़ेगा सबसे ज्यादा ट्रैवल
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस बार एक बड़ी दिक्कत सामने आ रही है. टीम के लिए इस बार का शेड्यूल इस तरह का बनाया गया है कि सबसे ज्यादा ट्रैवल करना पड़ेगा. आरसीबी की टीम इस सीजन 17084 किलोमीटर ट्रैवल करेगी. ज्यादा ट्रैवलिंग के चलते खिलाड़ियों को फिट रखना मैनेजमेंट के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. इसी के साथ खिलाड़ियों को इंजरी से भी बचना होगा.
Total Distance Travelled pic.twitter.com/pyMUj2AvTp
— Namma Team RCB Official (@nammateamrcb) March 15, 2025
आरसीबी के साथ साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सीएसके की टीम है. टीम अपने सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबलों को खेलने के लिए कुल 16184 किलोमीटर ट्रैवल करेगी.
हैदराबाद की टीम सबसे कम ट्रैवल करेगी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन के लिए सबसे कम ट्रेवल करती हुई नजर आएगी. इस चीज का एडवांटेज टीम जरूर उठाना चाहेगी. टीम को ग्रुप स्टेज के मैचों के दौरान केवल 8536 किलोमीटर का सफर ही तय करना है. इससे टीम के खिलाड़ियों को आराम करने का पूरा मौका मिलेगा जिसका सीधा असर प्रदर्शन पर भई नजर आएगा.
पंजाब किंग्स की टीम के लिए भी इस बार का सीजन काफी परेशानी भरा रह सकता है. मुल्लानपुर और धर्मशाला टीम के 2 होम ग्राउंड हैं. इसी के चलते टीम को 14341 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. इसके अलावा केकेआर की बात करें तो उसे 13537 किलोमीटर का सफर तय करना है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बढ़ी ऋषभ पंत की मुश्किलें! LSG की पेस तिकड़ी पर छाए खतरे के बादल