---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025:  MI ने जिसे निकाला, वो RCB के लिए बना मैच विनर, 14 बॉल पर ठोकी फिफ्टी, छक्के देख दुनिया हैरान

Romario Shepherd: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले रोमारियो शेफर्ड सुर्खियों में हैं. इस सीजन उन्होंने सबसे तेज फिफ्टी जमा दी है.

Romario Shepherd
Romario Shepherd

Romario Shepherd: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है. प्लेऑफ की रेस में जाने के लिए टीमों के बीच जंग चल रही है. इस सीजन के 52वें मुकाबले के बाद विस्फोटक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की चर्चा हर तरफ है. इस खिलाड़ी ने 3 मई की रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे दुनिया हैरान रह गई. ये वही शेफर्ड हैं, जो आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन एमआई ने उन्हें बाहर कर दिया था.

 नीलामी में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को खरीदा और अब शेफर्ड आरसीबी के लिए मैच विनर बनकर सामने आए हैं. 3 मई को चेन्नई के खिलाफ उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली. उनकी फिफ्टी के दम पर ही आरसीबी और चेन्नई के बीच मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत हासिल की. मैच के हीरो शेफर्ड ही रहे.

---Advertisement---

रोमारियो शेफर्ड ने कैसे दुनिया को चौंकाया?

अब बात करते हैं शेफर्ड की बार की. ये खिलाड़ी 17.5 ओवरों में क्रीज पर उतरा था. इस वक्त आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 257 रन था. सभी को लगा कि टीम अब 200 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन किसी को क्या मालूम था कि शेफर्ड नाम का तूफान आने वाला है. शेफर्ड ने पहली 2 गेंदों पर 1 रन बनाया फिर 19वें ओवर में 33 रन ठोककर सभी को चौंका दिया. उन्होंने चेन्नई के खलील अहमद को टारगेट किया और 19वें ओवर में 33 रन बटोरे. इस ओवर में 6 6 4 6 N6 0 4 इस तरह रन आए.

आखिरी ओवर में बटोरे 21 रन

अब बारी थी 20वें ओवर की. पहली गेंद पर टिम डेविड ने 1 रन लिया. फिर शेफर्ड ने आखिरी की 5 गेंदों पर 20 रन कूट डाले. इस तरह उन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोके, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इस पारी के दम पर आरसीबी ने 5 विकेट पर 213 रन बनाए. फिर चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 211 तक पहुंची और 2 रनों से मैच हार गई.

रोमारियो शेफर्ड ने महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह आईपीएल इतिहास में यह दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. शेफर्ड ने केएल राहुल, पैट कमिंस के साथ संयुक्त रूप से यह उपलब्धि हासिल की. इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी शेफर्ड के नाम हो चुकी है.

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

  • 13 गेंद- यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, 2023
  • 14 गेंद- केएल राहुल (पंजाब किंग्स) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2018
  • 14 गेंद- पैट कमिंस (केकेआर) बनाम मुंबई इंडियंस, 2022
  • 14 गेंद- रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2025*

आरसीबी के लिए रचा इतिहास

रोमारियो शेफर्ड ने आरसीबी के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है.  इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 2013 में 17 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी.  

कौन हैं रोमारियो शेफर्ड?

रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज से आते हैं. वो बढ़िया ऑलराउंडर हैं. आखिरी के ओवर में पावर हिटिंग के साथ वो मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं. इस खिलाड़ी को आरसीबी ने 1.5 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा है. शेफर्ड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और प्रभावशाली तेज-मध्यम गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में फेमस हैं. वो कई टी20 लीग में नजर आते हैं.

आईपीएल में कैसा है शेफर्ड का रिकॉर्ड?

शेफर्ड ने 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने  ₹7.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. फिर साल 2023 में उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने सिर्फ ₹50 लाख में खरीद लिया. 2024 की मिनी नीलामी से पहले शेफर्ड को मुंबई इंडियंस में ट्रेड कर लिया और फिर 2024 सीजन के बाद रिजील कर दिया. अब ये खिलाड़ी आरसीबी का हिस्सा है. अब तक उन्होंने सिर्फ 14 मैच खेले हैं, जिनमें 218.18 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए. इस खिलाड़ी के नाम 16 छक्के और 11 चौके हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने IPL 2025 के प्रसारण पर लगाया बैन, उल्टा न पड़ जाए दांव

IPL 2025: CSK से जीत के बाद भी नहीं पक्की हुई प्लेऑफ में जगह, RCB ने हिलाया पॉइंट्स टेबल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: GT की जीत के बाद प्लेऑफ की रेस में आया बड़ा ट्विस्ट, MI, DC और LSG की अटकी सांसें

IPL 2025: गुजरात की दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद तीन टीमों ने सीधे तौर पर प्लेऑफ में जगह बना ली है. अब केवल एक जगह रह गई है और इसके लिए तीन टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी. आइए आपको भी समझाते हैं पूरा समीकरण

View All Shorts