krunal pandya on Virat Kohli: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला क्रुणाल पांड्या के लिए बेहद खास रहा. आरसीबी के लिए उन्होंने कमाल की 47 गेंदों पर 73 रनों की दमदार पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने आरसीबी को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने. खास बात ये है कि 2016 के बाद आईपीएल में क्रुणाल के बल्ले से फिफ्टी निकली. मैच के बाद उन्होंने इस पारी का पूरा क्रेडिट विराट कोहली को दिया है. इसके पीछे की वजह भी क्रुणाल ने शेयर की है.
RCB TEAM AFTER THE WIN.
– Virat Kohli touching his childhood coach's feet. 🥹❤️pic.twitter.com/RceN19d4e3---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2025
दिल्ली के खिलाफ क्रुणाल पांड्या ने पहले गेंदबाजी में फाफ डु प्लेसिस का अहम विकेट चटकाया. इसके बाद बल्लेबाजी में मुश्किल हालात में 73 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. जब क्रुणाल बल्लेबाजी करने उतरे तब RCB का स्कोर 26 रन पर 3 विकेट था. ऐसे में उन्होंने विराट कोहली के साथ 119 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.
क्रुणाल ने विराट को दिया क्रेडिट
मैच के बाद क्रुणाल ने अपनी पारी का श्रेय विराट को दिया और कहा ‘जब विराट कोहली दूसरे छोर पर होते हैं, तो रन बनाना आसान हो जाता है. शुरुआती 20 गेंदें खेलना मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन विराट ने मेरा हौसला बढ़ाया, जिससे मुझे आत्मविश्वास मिला.’ क्रुणाल पांड्या ने अपनी गेंदबाजी पर कहा कि वह हमेशा किफायती गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बाउंसर और वाइड यॉर्कर जैसी वेरिएशन पर मेहनत की है, ताकि बल्लेबाज उनके खिलाफ कन्फ्यूज रहें.’
Enjoyed out there with the bat but more importantly, glad the result went our way! We’ll carry this momentum ❤️🙌 @RCBTweets pic.twitter.com/YGi6VffTqa
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) April 28, 2025
अपने रोल पर क्या बोले क्रुणाल?
क्रुणाल ने आरसीबी के लिए अपनी भूमिका पर कहा ‘मेरी भूमिका स्पष्ट थी. अगर टीम शुरू में विकेट गंवाती है, तो मुझे पारी को संभालना है और साझेदारी बनानी है. आज टीम को जीत दिलाकर बहुत संतोष महसूस हो रहा है. मुझे लगता है कि मैं अपनी पारी के लिए भी उसे (विराट) बहुत श्रेय दूंगा, जहां वह मेरा समर्थन करता रहा. जब मैंने पहली 20 गेंदें खेलीं, तो मुझे हेलमेट पर गेंद लगी, लेकिन फिर, हार न मानने का रवैया और यह विश्वास कि आप हार नहीं मान सकते और आप वापसी करेंगे.’
इस सीजन हर खिलाड़ी ने कमाल किया है
क्रुणाल पांड्या ने कहा ‘इतने सालों तक खेल खेलने के बाद मुझे एहसास हुआ है कि सफलता से ज़्यादा असफलताए जरूरी हैं. सबसे बड़ी सीख यह है कि आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए. आप बेहतर होते रहें और जब आपका मौका आए तो आप अपनी टीम के लिए मैच जीतें. इस सीजन टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा ‘कहीं न कहीं, हर खिलाड़ी ने वापसी की है. हमने इन 10 मैचों में लगातार अच्छा क्रिकेट खेला है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि हम यह खेल जारी रखें.’
THE HERO OF RCB – KRUNAL PANDYA…!!! 🥶 pic.twitter.com/wEBYkf7hTa
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन किए थे, जिसके जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. आरसीबी ने 4 विकेट खोकर यह मैच जीता. इस जीत के साथ वो प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर काबिज हो गई है. क्रुणाल पांड्या ने 73 जबकि विराट कोहली ने 41 रनों की उम्दा पारी खेली.
ये भी पढ़ें: 10.75 करोड़ के T Natarajan को क्यों नहीं दिया एक भी मौका? मेंटोर केविन पीटरसन ने दिया ये जवाब