---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग मैच में RCB का जलवा, KKR को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. 18वें सीजन के पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को उसी के घर में 7 विकेट से हरा दिया.

IPL (6)

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की है. कोलकाता में खेले गए ओपनिंग मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने 22 गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.

आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ओपनर फिल सॉल्ट ने भी 31 गेंदों में 56 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की मजबूत साझेदारी की. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 10, कप्तान रजत पाटीदार ने 34 और लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 15 रन बनाए. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट चटकाए.

---Advertisement---

केकेआर ने दिया था 175 रनों का टारगेट

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने ओपनर सुनील नरेन के साथ मिलकर पारी को संभाला. 10वें ओवर में नरेन 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अगले ही ओवर में रहाणे भी 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए. वेंकटेश अय्यर ने 6, अंगकृष रघुवंशी ने 30, रिंकू सिंह ने 12, आंद्रे रसेल ने 4, रमणदीप सिंह ने 6, हर्षित राणा ने 5 और स्पेंसर जॉनसन ने 1 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए.

---Advertisement---

क्रुणाल पांड्या की घातक गेंदबाजी

आरसीबी की ओर से ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए, जबकि यश दयाल, राशिक सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

केकेआर- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

आरसीबी- विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: एक्सीडेंटल कप्तान अजिंक्ये रहाणे का जलजला, RCB के गेंदबाजों का बना दिया भूत

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

Rishabh Pant
क्रिकेट

BCCI Central Contract: टीम इंडिया का इकलौता खिलाड़ी, जिसे BCCI ने दिया प्रमोशन, अब मिलेंगे 5 करोड़

BCCI Central Contract: दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीसीसीआई का ग्रेड A सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया गया है. प्रमोशन मिलने से उनकी सालाना सैलरी भी बढ़ गई है.

View All Shorts