IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) भले ही आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में बनी हुई हो, लेकिन घर पर जीत का स्वाद चखना अभी बाकी है. इस सीजन आरसीबी ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत मिली है वो भी बाहर जाकर. होम ग्राउंड पर टीम अब तक पूरी तरह फेल रही है.
शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ RCB को अपने घर में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. टीम ने अपने घर में अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार का सामना किया है. इस हार के साथ ही आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
होम ग्राउंड पर बुरी तरह फ्लॉप RCB
आईपीएल 2025 के आधे सीजन के बाद आरसीबी इकलौती टीम है, जिसने अपने होम ग्राउंड पर एक भी मुकाबला नहीं जीता है. रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु टीम ने होम सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ की थी, जिसमें उसे 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत हुई, जहां केएल राहुल की शानदार पारी के चलते RCB को 6 विकेट से हार मिली.
अब तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने भी बेंगलुरू को उनके ही घर में 5 विकेट से हरा दिया. RCB को छोड़कर बाकी सभी 9 टीमों ने अपने होम या अडॉप्टेड होम ग्राउंड पर कम से कम एक जीत दर्ज की है, लेकिन बेंगलुरू की टीम अभी तक घर में जीत के लिए तरस रही है.
RCB won 4/4 matches away from home in IPL 2025.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2025
RCB lost 3/3 matches at home in IPL 2025. pic.twitter.com/3Y6b5nEkxy
RCB के नाम जुड़ा कलंक
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आईपीएल के इतिहास में RCB अपने घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है. बेंगलुरु टीम अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 46 मैच गंवा चुकी हैं, जो अन्य किसी भी टीम से सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम था, जिसने अपने होम ग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 45 मैच हारे हैं.
आईपीएल में एक वेन्यू पर सबसे अधिक हार
46 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बेंगलुरु*
45 – दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली
38 – केकेआर, कोलकाता
34 – मुंबई इंडियंस, वानखेड़े
30 – पंजाब किंग्स, मोहाली
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: जीत के साथ पंजाब किंग्स ने मारी लंबी छलांग, टॉप 3 से बाहर हुई RCB