IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली और प्लेयर ऑफ मैच चुने गए. लेकिन इस शानदार जीत के बाद भी रजत पाटीदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा. BCCI ने स्लो ओवर रेट की वजह से रजत पर एक्शन लिया और 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है.
रजत पाटीदार पर लगा जुर्माना
मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट की वजह से RCB कप्तान रजत पाटीदार पर BCCI ने जुर्माना लगाया है. आईपीएल ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
Rajat Patidar has been fined 12 Lakhs for the slow Over-rate against Mumbai Indians. 🏆 pic.twitter.com/sDZjWXZQ9i
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
मैच का लेखा जोखा
इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 5 विकेट पर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया. आरसीबी के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतकिय पारी खेली. कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए, जबकि रजत ने 32 गेंदों पर 64 रन बनाए.
जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से तिलक वर्मा (56) और हार्दिक पांड्या (42) ने तूफानी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच के बाद रजत पाटीदार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
𝐂𝐨𝐦𝐞𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐨𝐮𝐫, 𝐜𝐨𝐦𝐞𝐭𝐡 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐭 𝐏𝐚𝐭𝐢𝐝𝐚𝐫 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
A Player of the Match winning knock from #RCB skipper helped them seal a thrilling 1️⃣2️⃣-run win over #MI ❤️
Scorecard ▶️ https://t.co/Arsodkwgqg#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/GaDr2aPHsa
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के खिलाफ वापसी पर हुआ Jasprit Bumrah का सम्मान, मिला ये खास अवॉर्ड