RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत के जश्न के बीच एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तरफ अंदर खिलाड़ियों और नेताओं की मौजूदगी में भव्य सेलिब्रेशन चल रहा था, वहीं बाहर फैंस की भीड़ में भगदड़ मच गई. यह हादसा आयोजकों की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी को उजागर करता है. लाखों की संख्या में पहुंचे फैन्स के लिए ना पानी की व्यवस्था थी, ना लाइन की, ना ही कोई मेडिकल सुविधा. भीड़ को कंट्रोल करने के इंतजाम पूरी तरह फेल हो गए. शुरुआती रिपोर्ट में तीन मौतों की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में संख्या और बढ़ी बताई जा रही है.
सवाल ये है कि क्या एक ट्रॉफी की खुशी इतनी बड़ी हो गई कि इंसानी जानें जरूरी नहीं रहीं? आयोजकों ने बिना सुरक्षा व्यवस्था के इतना बड़ा इवेंट प्लान किया और आज उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा. जश्न के नाम पर यह एक शर्मनाक हादसा बन गया है.
ये भी पढ़ें:- RCB Victory Parade Stampede: चिन्नास्वामी के बाहर अचानक क्यों मची भगदड़? सामने आई ये वजह