IPL 2025, RCB: आईपीएल 2025 में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो आरसीबी है. रजत पाटीदार की कप्तानी में इस सीजन टीम अलग ही रंग में दिख रही है. इस टीम ने 10 में से 7 मैच जीते और 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर है. प्लेऑफ में जाने के लिए उसे बचे हुए 4 में से एक मैच जीतना जरूरी है, क्योंकि 16 अंकों के साथ टीमें अमूमन प्लेऑफ में एंट्री कर जाती हैं. आरसीबी लीग स्टेज के बचे हुए मैचों में अधिकतर मैच जीतकर नंबर 1 की पोजिशन पर फिनिश करना चाहेगी.
इस सीजन आरसीबी ने जो 3 मैच हारे हैं वो सभी घर पर ही खेले. घर से बाहर यानी दूसरे मैदानों पर हुए मैचों में आरसीबी अजेय रही है. मतबल उसने इस सीजन घर से बाहर 6 मैच खेले और सभी जीते. यह अपने आप में खास रिकॉर्ड है. अब आरसीबी को घर के बाद एक और मैच खेलना है, जो 9 मई को लखनऊ की टीम के खिलाफ होगा. अगर यह मैच भी आरसीबी जीतने में सफल रही तो इतिहास रच देगी.
RCB ने घर के बाद इन मैदानों पर दर्ज की जीत
- कोलकाता
- चेन्नई सुपर किंग्स
- मुंबई इंडियंस
- जयपुर
- चंडीगढ़
- दिल्ली
6 Away wins on the trot. Never done before. 😤
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2025
We will continue to #PlayBold. ⚡️#ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #DCvRCB pic.twitter.com/4S0RE0ixnd
आरसीबी बना सकती है ये महारिकॉर्ड
आरसीबी ऐसी पहली टीम बनने की कगार पर है, जो IPL के इतिहास में लीग स्टेज में होम ग्राउंड से बाहर 7 मुकाबले जीतेगी. इसके लिए उसे LSG के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. इस सीजन आरसीबी ने लगभग हर डिपार्टमेंट में कमाल किया है, इसलिए यह रिकॉर्ड संभव नजर आता है.
RCB के पास सुनहरा मौका
आईपीएल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने होम ग्राउंड से बाहर 10 मैच खेले थे (जिसमें प्लेऑफ भी शामिल थे), लेकिन लीग स्टेज में एक मैच हार गई थी, लेकिन आरसीबी के पास लीग स्टेज के सभी 7 मैच जीतने का सुनहरा मौका है.
IPL 2025 आरसीबी का स्क्वाड
बेस्ट प्लेइंग 11- विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
बेंच– देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, फिलिप साल्ट
सपोर्ट स्टाफ– एंडी फ्लावर, मैलोलन रंगराजन, दिनेश कार्तिक, ओंकार साल्वी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने किसके पैर छुए? वीडियो हो गया वायरल