---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: RCB में लौटा मैच विनर खिलाड़ी, प्लेऑफ से पहले गेंदबाजी यूनिट को मिलेगा नया दम

IPL 2025: चोट के कारण बाहर हुए जोश हेजलवुड ने RCB में वापसी कर ली है. प्लेऑफ से पहले टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है. पढ़ें पूरी खबर..

Josh Hazlewood

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ से पहले अच्छी खबर सामने आई है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबरकर फिर से टीम से जुड़ चुके हैं. उनकी वापसी से RCB की गेंदबाजी इकाई को नया संबल मिलेगा, खासकर तब जब टीम टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में है.

चोट के चलते नहीं खेल पाए थे कुछ मैच

हेजलवुड ने चोट के चलते कुछ मैचों से दूरी बनाई थी, जिससे माना जा रहा था कि वे सीजन से बाहर हो सकते हैं. लेकिन रिहैबिलिटेशन के बाद उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और 25 मई को टीम के साथ फिर से जुड़ गए. ऐसे में उनके 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में खेलने की प्रबल संभावना है. हेजलवुड इस मुकाबले में उतरते हैं तो यह उनके लिए फिटनेस परखने का बेहतरीन मौका होगा. साथ ही टीम मैनेजमेंट भी यह देख सकेगा कि वह प्लेऑफ जैसी दबाव भरी परिस्थिति के लिए तैयार हैं या नहीं.

हेजलवुड की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती

RCB के लिए यह मैच निर्णायक होगा, क्योंकि जीत से वह 19 अंकों तक पहुंच सकती है और प्लेऑफ में मजबूत दावेदार बन सकती है. हेजलवुड की वापसी टीम को ना केवल गेंदबाजी में मजबूती देगी, बल्कि प्लेऑफ मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी. डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर और नई गेंद से स्विंग कराने की उनकी क्षमता विरोधी बल्लेबाजों को दबाव में ला सकती है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 PBKS vs DC Highlights: समीर रिजवी ने तोड़ा पंजाब का सपना! जीत के साथ दिल्ली ने किया सीजन खत्म

ये भी पढ़ें:- GT vs CSK: अहमदाबाद में बरसेंगे रन या गेंदबाजों की होगी मौज? जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.