IPL 2025, RCB Playoff qualification scenarios: आईपीएल 2025 में बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. यह आरसीबी की इस सीजन में अब तक घरेलू मैदान पर तीसरी हार रही. इस हार के साथ ही आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी टीम ने इस सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है. फिलहाल बेंगलुरु टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं.
हालांकि, आरसीबी के पास अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. आरसीबी को अभी 7 मैच और खेलने बाकी हैं. अगर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है तो टीम को 7 में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे. अगर आरसीबी 4 की बजाय 3 मैच जीत पाती है तो फिर उसको दूसरी टीमों या नेट रनरेट पर निर्भर रहना होगा. प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सभी टीमों को कम से कम 8-8 मैच जीतने होंगे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम से बाहर चले रहे खिलाड़ी ने PSL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज