---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: फाइनल में पहुंची RCB, फिर भी टूट सकता है ट्रॉफी जीतने का सपना, आंकड़े दे रहे गवाही

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, इस बार भी आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह सकता है.

RCB
RCB

IPL 2025, PBKS vs RCB Qualifier-1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार (29 मई) को क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है. आरसीबी ने 9 साल बाद एक बार फिर आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने इस सीजन अब तक खेले 15 मैचों में से 10 में शानदार जीत दर्ज की है.

IPL इतिहास में ये चौथी बार है जब आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची है. हालांकि, पिछली तीन बार फाइनल तक पहुंचकर भी टीम का सपना अधूरा ही रह गया था. टीम को अब भी अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है. वहीं, इस बार भी RCB का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट सकता है. आइए जानते हैं कैसे?

---Advertisement---

पहले भी तीन बार टूट चुका है सपना

RCB की टीम पहली बार 2009 के आईपीएल फाइनल में पहुंची थी, लेकिन डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 6 रन से हार गई. डेक्कन ने सिर्फ 6 रन से मैच जीता था. फिर 2011 के फाइनल में आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स से 58 रनों से करारी शिकस्त मिली. इसके बाद 2016 में टीम शानदार फॉर्म में थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रन से जीतकर RCB का ट्रॉफी सपना फिर तोड़ दिया.

RCB को फिर लग सकता है झटका

बेंगलुरु की टीम ने चौथी बार फाइनल में जगह तो बना ली है, लेकिन उसका ट्रॉफी जीतने का सपना अब भी चकनाचूर हो सकता है. इस बार फाइनल में RCB का मुकाबला पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस में से किसी एक से हो सकता है. मुंबई और गुजरात के बीच एलिमिनेटर 30 मई को मुल्लांपुर में खेला जाएगा. जो टीम एलिमिनेटर जीतेगी, वो क्वालीफायर 2 में पंजाब से भिड़ेगी और फिर वहां जीतने वाली टीम फाइनल में RCB को टक्कर देगी.

बेंगलुरु ने लीग स्टेज में मुंबई को 12 रन से हराया था, लेकिन गुजरात के खिलाफ उन्हें 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. पंजाब से तीन मुकाबलों में दो बार जीत और एक बार हार मिली है. ऐसे में सबसे बड़ा खतरा RCB को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से माना जा रहा है.

PBKS vs RCB मैच का लेखा-जोखा

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई थी. टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पंजाब की पारी महज 14.1 ओवर में समाप्त हो गई. जवाब में RCB ने महज 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने 27 गेंदों में 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, विराट कोहली ने 12 रन और मयंक अग्रवाल ने 19 रन बनाए और टीम को एकतरफा जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 क्वालीफायर-1 जीतने के बाद भी RCB के हीरो ने नहीं मनाया जश्न, जानें वजह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.