---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: विराट के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका, जो कोई नहीं कर पाया वो करेंगे किंग कोहली?

IPL 2025: आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. टी20 के इतिहास में अभी तक कोई भी भारतीय 10 शतक नहीं लगाया, इस बार विराट यह कार्तिमान हासिल कर सकते हैं. जानिए उनके नाम अभी कितने टी20 शतक हैं.

IPL 2025 RCB Star Virat Kohli
IPL 2025 RCB Star Virat Kohli

IPL 2025: 22 तारीख भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है. इस दिन से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. सीजन के इस ओपनिंग मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा धमाका कर सकते हैं. उनके पास टी20 क्रिकेट में वो कमाल करने का मौका होगा, जो कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है. आइए जानते हैं विस्तार से.

टीम इंडिया के सबसे भरोसमंद बल्लेबाज विराट कोहली सालों से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. आईपीएल में वो पहले सीजन यानी 2008 से आरसीबी का हिस्सा हैं. अपने T20 करियर में इस दिग्गज ने अब तक 9 शतक लगाए हैं. इनमें से 8 शतक आईपीएल में और 1 शतक इंटरनेशनल T20 में आया था.अब अगर वह 22 मार्च को होने वाले मुकाबले में KKR के खिलाफ शतक लगाते हैं, तो वह T20 क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

---Advertisement---

कोई भी भारतीय नहीं कर पाया ये कमाल

टी20 फॉर्मेट में आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 10 शतक नहीं लगा पाया है. कोहली पहले मैच में यह कमाल करने से चूकते हैं तो भी उनके पास पूरे सीजन में यह उपलब्धि हासिल करने का मौका रहेगा. विराट ने आईपीएल में पहला शतक 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ मारा था, उस सीजन किंग के बल्ले से 4 सेंचुरी आ गई थीं. तब से लेकर अब तक वो 8 शतक ठोक चुके हैं.

---Advertisement---

कोहली के बाद शतक लगाने में कौन आगे?

कोहली के बाद सबसे ज्यादा T20 शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं, जिनके नाम 7-7 शतक हैं. यह दोनों दिग्गज भी अपने शतकों की संख्या में इजाफा कर सकते हैं. रोहित जहां मुंबई के लिए जलवा दिखाएंगे तो वहीं राहुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

विराट कोहली का आईपीएल करियर कैसा रहा?

विराट कोहली आईपीएल के टॉप रन स्कोरर हैं. साल 2008 से ही वो इस लीग में जलवा दिखाते हैं. अब तक 252 मैचों में उनके नाम 38.67 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन दर्ज हैं.कोहली ने 8 शतक और 55 फिफ्टी जमाईं, जिनमें 272 छक्के और 705 चौके शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले KKR को मिला नया मैच विनर? 25 साल का यह खिलाड़ी बनेगा ‘गेम चेंजर’

ये भी पढ़ें: WPL 2025 Awards List: किसे मिला ऑरेंज-पर्पल कैप? यहां देखें अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.